इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग के क्षेत्र में यदि आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो रिपेयरिंग के ऐसे बहुत सारे काम हैं जिसमें आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। इलेक्ट्रिकल रिपेयरिंग के उन्हीं कामों में से एक सबसे प्रचलित काम है पंखे का क्वाइल बदलना और पंखा रिपेयरिंग करना। यदि आप बिजली से अपनी सुरक्षा करना जानते हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स के कामों में रूचि रखते हैं तो ज्यादा टेक्निकल जानकारी के बिना भी आप पंखा बनाने का तरीका सीख सकते हैं और इससे कमाई भी कर सकते हैं
लेकिन इससे पहले कि हम आपको पंखा बनाने की विधि के बारे में बताएं आपको पंखे की जानकारी होनी बहुत जरूरी है। पंखा रिपेयरिंग करने से पहले आपको पंखा के बारे में छोटी-छोटी बातें भी जान लेना बहुत ही जरूरी है। पंखा रिपेयरिंग शुरू करने से पहले आपको ये जान लेना बहुत जरूरी है कि बोर्ड में पंखे का कनेक्शन कैसे किया जाता है? पंखे की डिज़ाइन कैसी होती है? पंखा कितने वाट का होता है? पंखा रेट कितने का होता है? पंखा के प्रकार कितने हैं, पंखे की सफाई कैसे की जाती है? पंखा कैसे घूमता है और पंखा का आविष्कार किसने किया?
इन सभी टॉपिक पर हम पहले ही कुछ पोस्ट लिख चुके हैं। यदि आप चाहें तो हमारे उन पोस्ट को पढ़कर अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं या फिर चाहें तो सीधे पोस्ट की और चल सकते हैं। आने वाले समय में हम पंखा बनाने की विधि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको उन सभी औजारों और सभी मैटेरियल्स की जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं जिसकी जरूरत आपको सीलिंग फैन या छत पंखा के कॉयल बाइंडिंग करने में पड़ेगी।
सीलिंग फेन वाइंडिंग करने के लिए जरूरी सभी मटेरियल और औजारों के लिस्ट
नीचे हम सीलिंग फेन के क्वाइल वाइंडिंग करते समय जरूरी पड़ने वाले सभी उपकरणों के लिस्ट विस्तारपूर्वक बता रहे हैं।
1) पिलाश, पेचकश और रिंच
Ceiling fan winding tutorial: किसी भी पंखे की वाइंडिंग करने के लिए उस पंखे के सारे नट-बोल्ट्स को खोलना पड़ जाता है। इसके लिए आपको विभिन्न तरह के पिलाश, पेचकश और रिंच की जरूरत पड़ेगी। यदि आप सभी प्रकार के औजार अपने पास रखेंगे तो आप उसकी मदद से सभी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रिकल काम भी कर सकेंगे।
2) Hacksaw blade material: सीलिंग फेन बैंडिंग में हेक्सा ब्लेड का क्या काम है?
सीलिंग पंखा की बैंडिंग करने के लिए सबसे पहले उसके जले हुए क्वाइल को पंखे के कोर से अलग करना होता है। जले हुए क्वाइल को कोर से अलग करने के लिए हेक्सा ब्लेड का इस्तेमाल किया जा सकता है। या फिर यदि आपके पास इससे अच्छा विकल्प मौजूद हो तो आप उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- स्टेबलाइजर बनाने के लिए जरूरी सभी मटेरियल के लिस्ट
- 12 वोल्ट चार्जर बनाने के लिए जरूरी सभी मटेरियल के लिस्ट
3) Fan Banding Stand: सीलिंग फैन बैंडिंग में वाइंडिंग स्टैंड का क्या काम है?
यदि आप हाथ से सीलिंग फैन के क्वाइल की वाइंडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक स्टैंड की जरूरत पड़ेगी। इसी स्टैंड में पंखे के कोर को कस दिया जाता है जिससे बैंडिंग करते समय वो हिलता नहीं है और बैंडिंग सही से होता है। यदि आप बिना बैंडिंग स्टैंड के बैंडिंग का काम करेंगे तो इसमें आपको ज्यादा समय लग जाएगा और वाइंडिंग भी सही से नहीं हो पाएगा। आप अपने जरूरत के अनुसार किसी भी लुहार से बैंडिंग स्टैंड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको 1000 रूपये तक भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
4) Ceiling Fan Winding machine: पंखा बैंडिंग मशीन क्या है?
बहुत सारे मैकेनिक हाथ से ही सीलिंग पंखा के क्वाइल बैंडिंग का काम करते हैं जिसमें 5 घंटे से भी ज्यादा समय खपत हो जाता है। यदि आपको लगता है कि फेन बैंडिंग का काम आपके यहाँ अच्छे से चलेगा और यदि आपके पास अच्छी पूंजी है तो आप फेन बैंडिंग मशीन भी खरीद सकते हैं। फेन वाइंडिंग मशीन के द्वारा आप दिन भर में सैकड़ों पंखे की विन्डिंग कर सकते हैं।
सीलिंग फैन क्वाइल बैंडिंग मशीन की कीमत कितनी होती है?
Fan winding machine price in India: सबसे कम दाम में एक अच्छी क्वालिटी के पंखा वाइंडिंग मशीन की कीमत 21,700 से शुरू होती है। लेकिन यदि आप सीलिंग फेन को बनाकर उसकी सेलिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सीलिंग फैन बनाने की मशीन खरीदने की जरूरत पड़ेगी जो बहुत महंगा होता है।
5) DC Tester: सीलिंग फेन कएल बैंडिंग में डीसी टेस्टर का क्या काम है?
फेन बैंडिंग करने से पहले पंखे के क्वाइल को चेक करने के लिए डीसी टेस्टर की जरूरत पड़ती है। साथ ही इस टेस्टर से आप पंखे में किसी भी प्रकार की शोर्टिंग को भी चेक कर सकते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो डीसी टेस्टर की मदद से आप किसी भी पंखे की पूरी चेकिंग कर सकते हैं। एक डीसी टेस्टर आपको 15 रूपये में मिल जायेगा। लेकिन यदि आप एक अच्छे क्वालिटी का डीसी टेस्टर खरीदना चाहेंगे तो इसके लिए आपको ज्यादा रूपये भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
6) Multimeter: सीलिंग फेन बैंडिंग में मल्टीमीटर का क्या काम है?
डीसी टेस्टर की मदद से पंखे के क्वाइल का सिर्फ प्रतिरोध ही चेक किया जा सकता है। लेकिन मल्टीमीटर की मदद से पंखे में वोल्ट को भी चेक किया जा सकता है। पंखे की चेकिंग के लिए डिजिटल मल्टीमीटर और एनालॉग मल्टीमीटर दोनों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। एक ही मल्टीमीटर से रिपेयरिंग का दूसरा काम भी किया जा सकता है। मल्टीमीटर खरीदने के लिए आपको 150 रूपये भी खर्च करने पड़ सकते हैं।
7) Green Paper: क्वाइल वाइंडिंग में ग्रीन पेपर का क्या काम है?
पंखे के क्वाइल में इस्तेमाल किया जाने वाला तार बहुत ही पतला होता है। इस तार पर इंसुलेटिंग भी किया होता है जिससे वो आपस में शोर्ट न हो जाये। लेकिन इस पर किया हुआ इंसुलेटिंग भी बहुत पतला होता है जो हलके से खरोंच लगने के बाद ही छिला जाता है। जब पंखे में डायरेक्ट क्वाइल का बैंडिंग शुरू कर दिया जायेगा तो इसका इंसुलेशन खुरचा जायेगा और फिर शोर्टिंग हो जायेगा।
इस समस्या से बचने के लिए क्वाइल वाइंडिंग शुरू करने से पहले ही पंखे के कोर में ग्रीन पेपर लगा दिया जाता है। ये पेपर बहुत ही चिकना होता है जिस वजह से क्वाइल को कोई नुकसान भी नहीं पहुँचता है और बैंडिंग भी आराम से हो जाता है। ग्रीन पेपर की जगह पर बैंडिंग प्लास्टिक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
8) Scale: क्वाइल बैंडिंग में स्केल या इंची का क्या काम है?
पंखे में इस्तेमाल किया जानेवाला ग्रीन पेपर या प्लास्टिक को एक समान लम्बाई में काटने के लिए स्केल की जरूरत पड़ती है।
9) Pen: फेन बैंडिंग में कलम का क्या काम है?
ग्रीन पेपर पर निशान बनाने के लिए कलम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बहुत से लोग कलम के बजाये पेंसिल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन पेंसिल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। क्योंकि पेंसिल में ग्रेफाईट का इस्तेमाल किया जाता है जो सुचालक पदार्थ होता है।
10) Scissors: फेन वाइंडिंग में कैंची का क्या काम है?
प्लास्टिक या ग्रीन पेपर को काटने के लिए कैंची या किसी अन्य टूल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
11) Wire Gauge tool: क्वाइल बैंडिंग में वायर गेज का क्या काम है?
विभिन्न प्रकार के पंखे में विभिन्न साइज़ का क्वाइल इस्तेमाल किया जाता है। सिर्फ देख लेने से ये पता नहीं चलता कि कौन-सा तार कितने गेज का है। क्वाइल का गेज पता करने के लिए वायर गेज का इस्तेमाल किया जाता है। इससे 1 गेज से लेकर 36 गेज तक के तार का गेज पता किया जा सकता है। एक अच्छी क्वालिटी के वायर गेज की कीमत 200 रूपये तक पड़ सकती है।
12) माचिस या लाइटर
वायर गेज से तार का गेज मापने के लिए सबसे पहले किसी भी तार के इंसुलेशन को हटाना पड़ता है। पंखे के क्वाइल का इंसुलेशन हटाने के लिए माचिस या लाइटर की जरूरत पड़ सकती है।
13) Fan Winding Wire: फेन बैंडिंग में क्वाइल तार क्या है?
पंखे की बैंडिंग करने के लिए जिस पतले तार की जरूरत होती है उसे क्वाइल वायर कहा जा सकता है। एक सीलिंग फेन मं 250 ग्राम से लेकर 350 ग्राम तक क्वाइल का तार भी लग सकता है। हालांकि, कुछ प्रकार के पंखे में इससे कम या ज्यादा तार भी लग सकता है।
एल्युमीनियम तार की अपेक्षा कॉपर का तार हमेशा ही अच्छा होता है और साथ ही दोनों के दामों में भी कुछ ख़ास फर्क नहीं होता है। इसलिए जब भी पंखे की बैंडिंग करें तो उसमें हमेशा कॉपर के तार का ही प्रयोग करें क्योंकि एल्युमीनियम के तार से किया गया बैंडिंग कमजोर माना जाता है। वर्तमान में नटराज कंपनी के अच्छे क्वाइल की कीमत 650 रूपये प्रति किलो है।
14) Circuit Wiring Wire: पंखा वाइंडिंग में तार का क्या काम है?
क्वाइल बैंडिंग पूरा हो जाने के बाद उसमें से 3 या 4 कनेक्शन वायर बाहर निकाला जाता है। इसके लिए 1 मीटर तक तार भी लग सकता है। हमारी सलाह है कि इसके लिए आप हाई क्वालिटी के सिंगल वायर का ही इस्तेमाल करें।
15) Wire Sleeve: फेन वाइंडिंग में वायर स्लीव का क्या काम है?
क्वाइल के तार और बाहर निकाले जाने वाले कनेक्शन वायर को जोड़ने के बाद वहां नंगे तार को ढंकने के लिए 2 नम्बर के स्लीव का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही यदि बैंडिंग करते समय तार कहीं से टूट जाये तो वहां भी स्लीव का इस्तेमाल करना होता है।
16) Thread: सीलिंग फेन बैंडिंग में धागा का क्या काम है?
बैंडिंग किये हुए कोइल को बिखरने से बचाने के लिए उसे धागे से बाँध दिया जाता है। लेकिन इसके लिए आपको मजबूत धागे का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि कमजोर धागा तुरंत जल जायेगा।
17) Varnish: फेन बैंडिंग में वार्निश का क्या काम है?
पंखे का बैंडिंग पूरा हो जाने के बाद यदि उसमें सप्लाई दिया जाये तो क्वाइल जल्दी ही गर्म होने लगेगा। इसलिए बैंडिंग पूरा हो जाने के बाद पूरे क्वाइल में वार्निश गिरा दिया जाता है जिससे बाद उसमें ठंडक बना रहता है। वार्निश के इस्तेमाल से क्वाइल आपस में चिपक भी जाता है जिससे वो बिखरने से भी बचा रहता है।
18) मोबिल या ग्रीस
सीलिंग पंखा में 2 बैरिंग लगा होता है लेकिन समय के साथ-साथ ये बैरिंग जाम हो जाता है। यदि आप किसी पंखे की वाइंडिंग करें तो उसके बैरिंग को भी चेक कर लें। यदि वो जाम हो तो उसमें मोबिल या ग्रीस देकर उसे सही कर दें। ऐसा करने से बिना किसी आवाज के पंखा चलता है। ये काम आपको अपने कस्टमर को बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए किया जाता है जिसके लिए अलग से उनसे एक भी पैसा आपको लेना नहीं होगा।
19) Bearing puller tool: बैरिंग पुलर क्या है?
Bearing puller price: यदि पंखे का बेअरिंग तेल या ग्रीस से सही न हो तो उसे बदलना पड़ता है। पंखे के ऊपर का बैरिंग तो आराम से बदला जा सकता है लेकिन नीचे वाला 1 नम्बर का बैरिंग पंखे के कैबिनेट से बैरिंग पुलर की मदद से ही निकाला जा सकता है। एक अच्छी क्वालिटी के बैरिंग पुलर की कीमत 150 रूपये से 200 रूपये तक हो सकती है। बैरिंग की कीमत अलग से ग्राहक से वसूला जाता है।
20) Ceiling fan spring: सीलिंग फेन वाइंडिंग में स्प्रिंग का क्या काम है?
जिस प्रकार से समय बीतने के साथ पंखे का बैरिंग खराब होता है ठीक उसी प्रकार से स्प्रिंग भी घिस जाता है जिससे पंखा जाम होने लगता है। यदि सीलिंग पंखे में जाम होने की समस्या हो तो उसके स्प्रिंग को भी बदला जा सकता है। सीलिंग पंखा के स्प्रिंग की कीमत मात्र 5 रूपये पड़ती है इसलिए आप थोड़े-बहुत स्प्रिंग का स्टॉक भी अपने पास रख सकते हैं। यदि आप अपने इलाके में चर्चित मैकेनिक बनना चाहते हैं तो अपने मन से सभी पंखे का स्प्रिंग बदल दें और इसके लिए अपने ग्राहक से एक भी पैसा न लें।
आपको ये पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं। यदि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरूर करें और इस वेबसाइट को सब्सक्राइब करना भी न भूलें।
Ramprasad Panika says
You have given very good information in this article. Which I have liked very much. your blog is trusted.
I have a blog finoin.com which always gives correct information about stock market and mutual fund investment.
Please gives backlink for this 2 link on your website.
https://www.finoin.com/2021/01/Make-money-Share-market.html
https://www.finoin.com/2021/04/make-money-by-mutual-funds.html
Thanks…
The Real Person!
Dear Ramprasad Panika ji, let me decide for it. Thanks for contacting us…
Manish maurya says
Ciling fan me kitne number ka pvc paper use karenge
The Real Person!
Sorry Manish Ji, Paper ke no. ka mujhe idea nahin hai. Aap jahan se paper kharidenge unko bata dijiyega ki ceiling fan mein lagane ke liye le raha hoon, wo aapko sahi paper de denge.
MUKESh PRAJAPAT says
Yes bahi
Technology Tip saif says
bahut badhiya sir mujhe bahut pasand aiya apki website ki sabi post aise hee ham log ki help karte rahiye
The Real Person!
Ji thanks.
Sukesh says
Fantastic post Anand bahi
The Real Person!
Thankyou Sukesh bhai.
sirking says
Its a great pleasure reading your post.Its full of information I am looking for and I love to post a comment that "The content of your post is awesome" Great work. hampton bay fans
ANAND KUMAR says
Thanks Jignesh bro, yahan par aap aur bhi bahut kuchh jaaan sakte hain.
jignesh says
bahut achi post hai sir
ANAND KUMAR says
Yes bro, ab bilkul sahi hai. Thode bahut practice ke baad aapka blog bhi best lagega. Aap post likhne ke saath hi koshish kiya karein ki aapke blog ki looking jyada best ho. Main bhi in sab haalaton se gujar chuka hoon aur isiliye bata raha hoon.
helpgyan says
Bro aapne mujhe kaha tha ki apne post ke font ka size bada karo.So ab aap mere blog www.helpgyan.com par visit karke dekho ab thik lag raha hai.
ANAND KUMAR says
Thanks bro, main to abhi free Theme hi use kar raha hoon. Iska name mujhe pata nahin hai because ye mere partner ne search aur install kiya hai.
techno world says
nice…. kon sa theme use karte ho paid ya free