12 वोल्ट की बैटरी आजकल लगभग बहुत सारे लोगों के पास उपलब्ध है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित लूमिनस कंपनी के 7 AH वाली बैटरी है। लूमिनस के इस बैटरी की कीमत (12 volt battery price) लगभग 800 रूपये पड़ती है। लेकिन बहुत जगह पर मार्केट में 12 volt 7 amp battery का चार्जर उपलब्ध नहीं होता है। यदि आप इस बैटरी को चार्ज करना चाहेंगे तो इसके लिए भी आपको बड़े बैटरी को चार्ज करने वाला चार्जर खरीदना होगा जो करीब 1000 रूपये का पड़ता है। यानी कि 800 रूपये प्राइस के बैटरी के लिए आपको 1000 रूपये कीमत का चार्जर खरीदना पड़ता है।
ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो करीब 1000 रूपये लगाकर बैटरी का चार्जर खरीदने में असमर्थ हैं। बहुत सारे लोग कम-से-कम रूपये खर्च करके बैटरी का चार्जर खरीदना चाहते हैं। जब मार्केट में उन्हें कम कीमत में कोई बैटरी नहीं मिलती है तो आज के ज़माने में वो सोशल मीडिया पर इसके लिए सर्च करते हैं। बहुत सारे लोग यूट्यूब पर how to make 12v battery charger without transformer कुछ इस प्रकार से लिख कर सर्च करते हैं।
लोगों का मानना होता है कि बिना ट्रांसफार्मर के भी सस्ता 12v battery charger बनाया जा सकता है। हालांकि लोगों की ये सोच बिलकुल सही है कि बिना ट्रांसफार्मर के भी 12 वोल्ट बैटरी चार्जर बनाया जा सकता है। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि उस तरह के बिना ट्रांसफार्मर का चार्जर न तो आपके बैटरी के लिए, न ही आपके लिए और न ही आपके परिवार के किसी भी सदस्य के लिए सही होता है।
दरअसल कुछ youtubers ने लोगों के इस जरूरत को देखते हुए कुछ ऐसे विडियो बनाना शुरू कर दिया है जिसमें वो मात्र 50 रूपये में 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर बनाने का दावा करते हैं। आपको जानकर शायद हैरानी नहीं होगी कि सचमुच में वो 50 रूपये के अंदर खर्च करके ही 12 वोल्ट बैटरी का चार्जर बना भी लेते हैं और आपलोगों को उसका प्रमाण भी दिखा देते हैं।
Pixabay |
लेकिन ये बात जानकर आपको हैरानी जरूर होगी कि उस तरह से सस्ते में बनाया गया 12 volt battery charger आपके लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं होता है। उस तरह के चार्जर से न सिर्फ आपके बैटरी का लाइफ ख़त्म हो जाता है बल्कि वो आपके और आपके परिवार के लिए जानलेवा भी होता है। उस सस्ते चार्जर की वजह से कब आपका बैटरी ब्लास्ट कर जायेगा और कब आपके घर में क्या अनर्थ हो जायेगा ये कहना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
हालांकि मैं ये नहीं कहता कि वो सभी यूट्यूबर्स सिर्फ पैसे के लालच में ही ऐसे विडियो बनाकर अपलोड करते हैं। बहुत सारे ऐसे यूट्यूबर्स हैं जो उस तरह के ट्रिक्स को खुद भी खतरनाक और जानलेवा मानते हैं जिस वजह से वो विडियो में बता भी देते हैं कि ये प्रयोग किसी अच्छे इलेक्ट्रीशियन की उपस्थिति में ही करें। लेकिन उन्हें इस बात का ध्यान नहीं रहता है कि इसका प्रयोग तो लोग किसी अच्छे इलेक्ट्रीशियन की उपस्थिति में कर लेंगे लेकिन क्या रोजाना बैटरी चार्जिंग करते समय वो इलेक्ट्रीशियन उस इंसान के घर में मौजूद रहेंगे।
मैं यहाँ साफ़ कर देना चाहूँगा कि वो सभी ट्रिक इतने खतरनाक होते हैं कि खुद विडियो बनाने वाले भी अपने बैटरी को उस तरह से चार्ज नहीं करते होंगे। वो सिर्फ विडियो बनाकर आपको दिखा देते हैं और फिर बाद में अपने बैटरी को नार्मल तरीके से ट्रांसफार्मर वाले चार्जर से ही चार्ज करते हैं। लेकिन वो ये नहीं समझते कि उस विडियो से वो कितने लोगों को गलत और जानलेवा रास्ता दिखा रहे हैं।
हालाँकि मुझे किसी भी यूट्यूबर्स और उनके योग्यता पर कोई भी संदेह नहीं है और न ही किसी से किसी भी प्रकार की कोई निजी शत्रुता है। लेकिन चूँकि उनके विडियो में बहुत सारे कमियां हैं इसलिए मैं उनके इस तरह के विडियो का विरोध करता हूँ और आपसे निवेदन करता हूँ कि बिना ट्रांसफार्मर के चार्जर बनाने वाले वैसे ट्रिक का प्रयोग कभी भी न करें। तो चलिए जानते हैं 12 वोल्ट बैटरी चार्जर बनाने के ऐसे ही कुछ ट्रिक के बारे में जो आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।
1) फैन कैपेसिटर के प्रयोग से 12 वोल्ट बैटरी चार्जर बनाने की विधि
यूट्यूब पर इस तरह का बहुत सारा विडियो अपलोड हो चुका है और लगभग सभी यूट्यूबर्स ने अपने विडियो में पंखे के एक केपेसिटर और सिर्फ एक डायोड की मदद से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने का दावा किया है। यूट्यूब इस प्रकार के विडियो से भरा पड़ा है इसलिए मैं यहाँ पर किसी एक विडियो का लिंक देना नहीं चाहूँगा।
यदि आप इस तरह का कोई भी विडियो देखना चाहते हैं तो कभी भी आप यूट्यूब पर 12 volt battery charger kaise banaye लिखकर सर्च कीजिये, आपको ऐसे ढेरों वीडियो मिल जायेंगे जिसमें fan capacitor connection करके 12 वोल्ट की बैटरी चार्जर बनाने का पूरा सीन होगा। नीचे आप 12v battery charger circuit without transformer का डायग्राम देख सकते हैं जिसमें पंखा केपेसिटर का प्रयोग करके 12 वोल्ट का चार्जर बनाया गया है।
Pixabay |
ऊपर डायग्राम में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक डायोड और पंखे के एक केपेसिटर को सीरीज में लगाकर बैटरी में डायरेक्ट सप्लाई दे दिया गया है। ऐसा करने से आपका 12v battery चार्ज तो होता ही है और वो भी बहुत तेजी से चार्ज होता है लेकिन इस तरह से बैटरी को चार्ज करने पर कब वो बैटरी ब्लास्ट कर जायेगा ये कहना ज्यादा मुश्किल नहीं है।
पंखा केपेसिटर से बनाया गया 12 वोल्ट का चार्जर किस तरह से खतरनाक है?
नीचे हम कुछ पॉइंट बता रहे हैं जिस वजह से फेन केपेसिटर से बैटरी चार्ज करना सुरक्षित नहीं होगा।
I) चार्जिंग वोल्टेज ओवर लिमिट होने की वजह से बैटरी ब्लास्ट होना
12 volt 7 amp battery को चार्ज करने के लिए अधिकतम 14.1V से लेकर 14.4 तक के 1.5 एम्पेयर डीसी करंट की जरूरत होती है। यदि मैं अपने एक्सपीरियंस की बात करूं तो 12 वोल्ट के बैटरी को न्यूनतम 13 वोल्ट के चार्जर से या अधिकतम 15 वोल्ट के चार्जर से चार्ज करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन यदि 13 वोल्ट से कम चार्जर पर चार्ज करेंगे तो बैटरी खुद सही से चार्ज नहीं होगा जबकि यदि 15 वोल्ट से ज्यादा के चार्जर पर चार्ज करेंगे तो बैटरी खराब हो जायेगा।
लेकिन यहाँ जो fan capacitor के इस्तेमाल से 12 वोल्ट का चार्जर बनाया गया है यदि आप इस चार्जर का वोल्टेज चेक करेंगे तो ये 100 वोल्ट से भी ज्यादा बताएगा। अब आप खुद समझ सकते हैं कि यदि 5 रोटी खाने वाले इंसान को जबरदस्ती 50 रोटी खिला दिया जाए तो उसका क्या परिणाम होगा! जाहिर-सी बात है कि आपका बैटरी गर्म होकर कभी भी ब्लास्ट कर सकता है। खासकर जब बैटरी फुल चार्ज हो जाये तब तो इसे ब्लास्ट होना ही है।
यहाँ एक बात का ध्यान रहे कि बैटरी को केपेसिटर से चार्जिंग में लगाने के तुरंत बाद ही वो बैटरी केपेसिटर के गुण की वजह से ब्लास्ट नहीं होता है। कपैसिटर के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारे केपेसिटर वाले पोस्ट पढ़ सकते हैं।
II) केपेसिटर से चार्जिंग के दौरान बैटरी को छूने पर करंट लगना
जब आप अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए अपने चार्जर में सप्लाई देते हैं तो सप्लाई देने के बाद भी चार्जर के तार को आराम से छू सकते हैं। सप्लाई दिए हुए चार्जर के तार को छूने से भी करंट नहीं लगता है। ठीक इसी तरह से यदि आप ट्रांसफार्मर वाले चार्जर से 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करेंगे तो उसको छूने से भी आपको करंट नहीं लगेगा।
लेकिन यदि आपने कभी इमरजेंसी लाइट को खोला होगा तो आपने इस बात पर गौर जरूर किया होगा कि जब emergency light को चार्ज में लगाया जाता है तो उसके हरेक तार को छूने से करंट लगने लगता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसके चार्जर में भी केपेसिटर का ही इस्तेमाल होता है। केपेसिटर के गुण की वजह से वो झटका बिजली के झटके से भी ज्यादा खतरनाक होता है। इतना ही नहीं, चार्जिंग हटा देने के कुछ देर बाद तक भी इमरजेंसी लाइट के हरेक तार में करंट दौड़ते रहता है क्योंकि चार्ज हो चुके कपैसिटर को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने में समय लगता है।
इमरजेंसी लाइट की ठीक यही सभी बातें 12 वोल्ट के केपेसिटर वाले चार्जर पर भी लागू होते हैं। दोनों में फर्क सिर्फ इतना है कि इमरजेंसी लाइट में 4 वोल्ट का बैटरी लगा होता है जबकि यहाँ 12 वोल्ट का बैटरी है। यदि सीधे शब्दों में कहें तो ये केपेसिटर वाला चार्जर भी इमरजेंसी लाइट के चार्जर को नक़ल करके ही बनाया गया है।
इसकी नक़ल करने वाले लोगों ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि इमरजेंसी लाइट तो पूरी तरह से पैक किया होता है जिस वजह से लोगों को उससे खतरा नहीं होता है। लेकिन वो जो प्रोजेक्ट बनाकर लोगों को उसके बारे में बता रहे हैं लोग इससे अपनी सुरक्षा कैसे कर पाएंगे। ये तो अपने घर में शेर और सांप पालने से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।
सभी लोग जानते हैं कि बिजली के तार के संपर्क में आने से जानलेवा झटका लगता है। इसलिए लोग बिजली से बचने के लिए सभी बंदोबस्त किए होते हैं और उससे दूरी बनाये रखते हैं। मान लेते हैं कि आपको पता है कि अभी बैटरी में करंट दौड़ रहा है तो आप उसके संपर्क में नहीं आएँगे। लेकिन यदि अचानक से कोई दूसरा व्यक्ति या आपके ही घर का कोई बच्चा या कोई सदस्य आकर उसे या उससे जुड़े तार को छू ले तो आप क्या करेंगे! लोग तो यही सोचकर उसे छूएंगे कि ये तो बैटरी का तार है, इससे क्या डरना?
III) केपेसिटर के चार्जर का इस्तेमाल करना नहीं है आसान
Charger in Hindi: आपके पास 12 वोल्ट का बैटरी है तो जाहिर सी बात है कि आप उसका कुछ-न-कुछ इस्तेमाल जरूर करते होंगे। हो सकता है कि आप उस बैटरी का इस्तेमाल अपने घर में डीसी बल्ब जलाने के लिए करते होंगे और पूरे घर में इसका कनेक्शन करके रखे होंगे। अब मान लेते हैं कि आप केपेसिटर वाले चार्जर से ही इस बैटरी को चार्ज करना चाहते हैं।
तो क्या आप पूरे घर में किये हुए कनेक्शन के बावजूद भी उसे केपेसिटर के द्वारा चार्ज कर सकते हैं? यदि आप ऐसा करेंगे तो आपने जहाँ भी उसका कनेक्शन कर रखा होगा आपके पूरे घर में एक खतरनाक करंट दौड़ने लगेगा जिसके चपेट में आने पर आपको या आपके परिवार के सदस्य को बहुत भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
अब मान लेते हैं कि आप इस बात को समझ रहे हैं इसलिए आप बैटरी को पूरे कनेक्शन से अलग करके तब चार्ज करते हैं। लेकिन अब आप खुद ही सोचिये कि आप कितने दिनों तक इस तरह की हेराफेरी करके बैटरी को चार्ज कर सकते हैं! कभी भी आपसे मिस्टेक हो सकती है और आपको भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
2) 100 W के बल्ब से 12 वोल्ट का चार्जर बनाने की विधि
मैंने यूट्यूब पर कुछ विडियो ऐसा भी देखा है जिसमें 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W bulb और एक डायोड का इस्तेमाल किया गया है। इसका कनेक्शन भी ठीक केपेसिटर के जैसे ही किया गया है। सच कहें तो उसी ट्रिक का नक़ल करके ये ट्रिक बनाया गया है। यूट्यूब पर सर्च करने पर आपको इस तरह के भी कुछ विडियो मिल जायेंगे। नीचे 12 volt battery charger circuit डायग्राम में आप 100 वाट बल्ब से बनाये गए 12 वोल्ट बैटरी चार्जर का डायग्राम देख सकते हैं।
Pixabay & Wikimedia |
ऊपर के डायग्राम में आप देख सकते हैं कि केपेसिटर वाले चार्जर के जैसे ही इसमें भी 100 वाट के एक बल्ब और एक डायोड को सीरिज में लगाकर यहाँ भी बैटरी को डायरेक्ट सप्लाई दे दिया गया है। हालांकि इस प्रकार से भी बैटरी चार्ज हो जाता है और वो भी तेजी से चार्ज होता है लेकिन इसमें भी वो सभी खतरा है जो केपेसिटर वाले चार्जर में है।
12 वोल्ट बैटरी चार्जर बनाने के लिए एलेक्ट्गुरु एडमिन के विचार
ऊपर आपलोगों ने जान लिया है कि उस तरह के सस्ते चार्जर आपके लिए बिलकुल भी उपयुक्त नहीं हैं। यदि आप चाहें तो सिर्फ उसका प्रैक्टिकल करने में कोई बुराई नहीं है। लेकिन यदि आप उसका इस्तेमाल करना चाहें तो पहले सभी संभावित खतरों के बारे में एक बार जरूर सोच लें क्योंकि अपने घर में शेर और सांप पालने से ज्यादा खतरनाक आपके लिए ये चार्जर साबित हो सकता है।
यदि आप 12 वोल्ट की बैटरी का इस्तेमाल लम्बे समय तक करना चाहते हैं और उसके लिए एक अच्छा, टिकाऊ और सुरक्षित चार्जर की तलाश में हैं तो आप मार्केट से ही चार्जर खरीदें। लेकिन आमतौर पर चूंकि मार्केट में छोटे बैटरी के लिए चार्जर उपलब्ध नहीं होता है इसलिए आप हमारे चार्जर बनाना से सम्बंधित पोस्ट पढ़कर खुद से मात्र 250 रूपये तक के खर्च में ही एक सुरक्षित और टिकाऊ चार्जर बना सकते हैं।
सबसे जरूरी बात: यदि किसी भी पाठक को मेरे इस पोस्ट में कहीं भी कोई शंका हो या आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। लेकिन यदि आप फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि आपको हमपर भरोसा करना चाहिए या उन यूट्यूबर्स पर! तो मैं आपसे कहना चाहूंगा कि आप किसी पर भी भरोसा न करें। आप अपने किसी परिचित इलेक्ट्रीशियन के पास जायें, उन्हें पूरी बात बताएं और फिर उनकी सलाह लें। मुझे पूरा विश्वास है कि 100% इलेक्ट्रीशियन आपको हमारे पोस्ट पर भरोसा करने की सलाह जरूर देंगे।
आपको हमारा ये पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके हमें बताना न भूलें। यदि आपको ये पोस्ट सही लगा हो और पसंद आया हो तो अपने सभी दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में जरूर बताएं और सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर करें ताकि सभी लोग इसका फायदा उठा सकें। यदि आप हमारे सभी पोस्ट की नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब जरूर कर लें।
Ankur says
Honda activa ki battery ko kitni der aur kitne empier per charge Karena hai
The Real Person!
अंकुर जी, हमें बाईक की जानकारी नहीं है. अगर आपकी बैटरी 15 ah की हो तो इसका 20% अर्थात 3 एम्पेयर का चार्जर लगेगा इसको चार्ज करने के लिए.
Rajeev Ranjan Sharma says
Bhai kitna samay tak 12volt ko charge kerna hai
The Real Person!
जब तक कि बैटरी फुल चार्ज न हो जाए. ओवरचार्जिंग की वजह से बैटरी फूल सकती है. इसलिए आपको आटोमेटिक चार्जर का यूज करना चाहिए ताकि फुल चार्ज होने के बाद बैटरी चार्ज होना अपने-आप बंद हो जाये.
raju saini says
dayod—10v—100v—100v–AC
(10+100+100=210v(blub) – 230Ac=20v ka चार्जर बन सकता है??
The Real Person!
सॉरी राजू सैनी जी, मैं आपके क्वेश्चन को समझ नहीं पाया.
Anil says
Mujh se 6vke bettry k serious me compaction galat ho gai thi jis k bad toy car on nahi ho rahi hi .
Use kaise theek Karen
The Real Person!
सॉरी अनिल जी, मैं आपके सवाल को समझ नहीं सका.
Husen Mustanbhai Amaliyawala says
Very nice
The Real Person!
Ji thanks.
Md khan says
Bhai Kiya 12 volt ke chok see 12 volt ka battery charge Kar sakte he
The Real Person!
नहीं.
Manoj Kumar says
Aap ki bat sahi ha
The Real Person!
Thankyou Manoj ji, keep visiting.