आपने “Voltage Stabilizer” के बारे में जरूर सुना होगा और यदि आप अपने घर में टेलीविजन का उपयोग करते हैं तो आपके घर में स्टेबलाइजर जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार का होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में देने जा रहे हैं।
Voltage Stabilizer क्या है और इसका काम क्या है?
Voltage stabilizer एक ऐसा इलेक्ट्रिकल यंत्र (मशीन) है जिसके इस्तेमाल से अपने घर के बिजली के वोल्टेज पर कण्ट्रोल किया जा सकता है। स्टेबलाइजर की सहायता से लो वोल्टेज को high voltage में और हाई वोल्टेज को low voltage में बदला जा सकता है।
आजकल लगभग सभी घरों में पंखे, LED TV, DTH इत्यादि के इस्तेमाल आम बात हो गए हैं। लेकिन सामान्य तौर पर हमारे घरों में इतने कम वोल्टेज होते हैं कि उतने वोल्टेज में इन उपकरणों को चला पाना मुश्किल होता है। यदि इतने कम वोल्टेज में इन उपकरणों का इस्तेमाल किया जाये तो इनके खराब होने की आशंका बढ़ जाती है। लेकिन इसके विपरीत, कहीं-कहीं तो जरूरत से इतने ज्यादा voltage होते हैं कि हमारे घर के उपकरण इतने हाई वोल्टेज को सहन नहीं कर पाते और जल जाते हैं।
यदि आप भी अपने घरों के बेतरतीब वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं तो आपको भी एक स्टेबलाइजर खरीदने की जरूरत है। यदि आप low voltage की समस्या से परेशान हैं तो स्टेबलाइजर की सहायता से आप अपने घर के लो वोल्टेज को 2 गुना तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन यदि आप over voltage की समस्या से परेशान हैं तो स्टेबलाइजर की सहायता से ही आप अपने घर के वोल्टेज को आधा तक कम भी कर सकते हैं।
Voltage stabilizer कितने प्रकार का होता है?
हमारे घरों के वोल्टेज कभी भी एक समान नहीं रहता है और इसमें हमेशा ही उतार-चढ़ाव होते रहता है, तो ऐसे में जाहिर सी बात है कि इस स्थिति में स्टेबलाईजर के output voltage में भी हमारे घरों के original voltage के अनुपात में ही उतार-चढ़ाव जरूर आएगा।
तो सामान्यतः ऐसा भी हो जाता है कि कभी हमारे घरों में कम वोल्टेज रहता है और उस समय हम स्टेबलाईजर को इस तरह से adjust किये हुए होते हैं कि उससे हमें 220v ac प्राप्त होता है लेकिन ज्योंहि original voltage में वृद्धि होती है ठीक तभी स्टेबलाइजर का output voltage भी बढ़ जाता है और बढ़कर 220V से ज्यादा हो जाता है।
तो ऐसे में स्टेबलाइजर से जुड़े हुए सभी उपकरणों को जरूरत से ज्यादा सप्लाई मिलने लग जाता है जिस वजह से उनके जलने की संभावना बढ़ जाती है। हमारे इन्हीं समस्या को देखते हुए स्टेबलाईजर में output voltage को कम-ज्यादा करने का भी विकल्प दिया हुआ होता है और हमारे इसी जरूरत और इस्तेमाल के आधार पर स्टेबलाईजर भी निम्नलिखित 2 तरह के बनाये जाते हैं।
1) Manual voltage stabilizer or Rotary switch stabilizer
मैन्युअल स्टेबलाईजर मार्केट में सबसे कम price में मिलता है। जब भी कभी हमारे घर के voltage में बढ़ोत्तरी होती है और स्टेबलाइजर के आउटपुट से ज्यादा वोल्टेज आने लगती है तब इसमें खुद ही auto cut हो जाता है और stabilizer में लगा हुआ red led अर्थात लाल बल्ब उठता है जिससे ये पता चलता है कि stabilizer में auto-cut हो गया है।
ऑटो कट की स्थिति में स्टेबलाइजर से output supply मिलना खुद ही बंद हो जाता है और ऐसे में हमें स्टेबलाइजर के रोटरी स्विच वाले नॉब को घुमाकर voltage को कम करना पड़ता है तब जाकर इससे output supply मिलता है। लेकिन चूंकि इस स्टेबलाइजर के output voltage को हमें खुद से ही control करना होता है इसलिए इसे manual stabilizer कहा जाता है। साथ ही चूँकि इस स्टेबलाइजर में रोटरी स्विच लगा होता है इसलिए इसे रोटरी स्विच वाला स्टेबलाइजर भी कह सकते हैं।
- स्टेबलाइजर में रिले किट का कनेक्शन कैसे किया जाता है?
- स्टेबलाइजर में कौन-कौन-सा सामान लगाया जाता है?
2) Automatic stabilizer
जब कभी हमारे घरों में एकाएक से ज्यादा supply आ जाती है तो ऐसे में Stabilizer से भी ज्यादा output suppy मिलने लगता है, लेकिन ये बात सिर्फ मैनुअल स्टेबलाइजर में ही होता है। Automatic stabilizer में इस तरह की कोई भी बात नहीं होती है। क्योंकि ऑटोमेटिक स्टेबलाइजर को इस तरह से बनाया जाता है कि इसका output voltage हमेशा ही एक-समान रहता है।
आमतौर पर किसी भी new automatic stabilizer में आउटपुट वोल्टेज लगभग 220v सेट किया होता है लेकिन आप अपनी जरूरत के अनुसार इसे कम या ज्यादा भी करा सकते हैं। चूंकि ये stabilizer खुद ही voltage को नियंत्रित करता है इसलिए इसे automatic stabilizer कहा जाता है।
चूँकि इस स्टेबलाइजर में अलग से आॅटोमेटिक सिस्टम वाला किट लगाया जाता है इसलिए ये स्टेबलाईजर manual stabilizer से थोड़ा-सा costly आता है लेकिन इसका इस्तेमाल उसके तुलना में बहुत ही आरामदायक और उपयोगकर्ता-फ्रेंडली होता है।
अपने घर के लिए कितने वाट्स का Voltage Stabilizer खरीदना चाहिए?
जिस तरह से किसी भी इंसान और मशीन के काम करने की एक क्षमता होती है ठीक उसी तरह से एक stabilizer के काम करने की भी एक क्षमता होती है। आप कितने उपकरण को अपने voltage stabilizer पर इस्तेमाल करना चाहते हैं उस हिसाब से calculate करके आपको stabilizer खरीदना पड़ता है।
Example के लिए, मान लीजिये कि यदि आप सिर्फ एक LED TV, Fan और एक DTH के लिए stabilizer खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले इन तीनों उपकरणों के watts को calculate कीजिये।
आमतौर पर इन तीनों उपकरणों का कुल वाटेज करीब 150 watts से भी कम होते हैं इसलिए आप मार्केट से 200 watt का एक रेडीमेड स्टेबलाइजर ले सकते हैं।
वैसे भी इससे कम वाट का स्टेबलाइजर मार्केट में मिलता भी नहीं है जिस वजह से कम जरूरत रहने पर भी आपको कम-से-कम 200w का stabilizer खरीदना ही पड़ेगा। यदि आपको लगता है कि आने वाले कुछ समय के बाद आप इसपर और भी कुछ उपकरणों के इस्तेमाल कर सकते हैं तो उस आधार से आप 300w या फिर इससे भी ज्यादा watts के stabilizer खरीद सकते हैं।
Voltage Stabilizer खरीदते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान.
जब भी हम बाजार से कोई सामान खरीदते हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखते हैं कि वो सामान उच्च गुणवत्ता वाला हो और लंबे समय तक उस सामान का इस्तेमाल किया जा सके।
ठीक इसी तरह से जब भी आप कोई stabilizer खरीदने जाएँ तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि उसमें इस्तेमाल किये गए सभी मटेरियल ठोस और टिकाऊ हो। इसके बाद जब आप सुनिश्चित हो जाएँ कि उसके सारे मटेरियल high quality के हैं तो भी आपको एक सबसे बड़ी बात का ध्यान रखना होगा।
दरअसल stabilizer का सबसे महत्तवपूर्ण अंग उसमें लगा हुआ ट्रांसफार्मर होता है और स्टेबलाइजर की गुणवत्ता को उसके transformer के गुणवत्ता से ही आँका जाता है। यदि ट्रांसफार्मर उच्च क्वालिटी के मटेरियल से तैयार किया हुआ न हो तो इस बात की कोई गारंटी नहीं कि वो कब जलकर खराब हो जाए।
आमतौर पर किसी भी transformer की गुणवत्ता उसमें इस्तेमाल किये गए कोर और क्वाईल पर ज्यादा निर्भर करता है। ट्रांसफार्मर बनाने में यदि इनमें से कोई भी सामान low quality का इस्तेमाल किया जाए तो वो जल्द ही खराब हो सकता है। आमतौर पर एल्युमीनियम के coil को low quality का माना जाता है और copper यानि तांबा के coil को transformer के लिए सही माना जाता है।
इसलिए जब भी मार्केट से कोई भी stabilizer खरीदने जाएँ तो इस बात को जरूर सुनिश्चित कर लें कि उसके ट्रांसफार्मर में Copper के coil का इस्तेमाल किया गया हो। हालांकि Aluminium coil के अपेक्षा Copper coil के ट्रांसफार्मर वाला stabilizer थोड़ा महंगा जरूर होता है लेकिन गुणवत्ता में ये उसके मुकाबले कई तक गुना अच्छा होता है।
स्टेबलाइजर से सम्बंधित सावधानी:-
एक बात का हमेशा ध्यान रहे कि इन छोटे-मोटे stabilizer पर कभी भी इलेक्ट्रिक आयरन का इस्तेमाल न करें। सामान्य तौर पर अब लगभग सभी घरों में automatic iron का इस्तेमाल किया जाता है जो कि 500w से से भी ज्यादा बिजली की खपत करता है।
ऐसे में यदि आप इसे 200 या 300 watts जैसे छोटे stabilizer से जोड़ देंगे तो आपका stabilizer पलभर में ही जलकर खराब और बेकार हो जायेगा। इसलिए यदि आप press iron के लिए stabilizer खरीदना चाहते हैं तो कम-से-कम 1000 watts यानी 1 KV का ही खरीदें।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं और पसंद आने पर social media इसे अपने friends के साथ भी share जरूर करें। हमारे ऐसे ही latest posts की notification पाने के लिए हमारे ब्लाॅग और Youtube Channel को subscribe जरूर कर लें।
nice post sir
Thankyou Rahul ji.
bahut hi badhiya jankari aapne hum sabhi ke sath share kiya hai. aise hi useful informations ke bare me likhte rahiye. thanks share krne ke liye
Ji welcome.
very useful article and simple……..
Thanks Kamlesh Ji.
Nice post – मै आपकी वेबसाइट पर daily विजिट करता हु आप बहुत ही अच्छा लिखते है ….प्लीज आगे भी ऐसे ही helpful article provide कराते रहेगे !
Thanks, ji jarur.
Nice
Thanks.
बहुत बहुत धन्यवाद सर , मै आपकी daily reader हूँ….आप बहुत अच्छा लिखते हो और सभी पोस्ट में काफी helpful जानकारी देते है …thank you sir
Welcome.
apka blog bahut hi useful hai electrical students ke liye thank you for creating this blog
Welcome.
अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.
Thankyou Aman ji.
this is good information thanks for sharing very helpful article
Welcome dear Aman.
Good job bro🤗
Thanks bro.
thanks bro good
Welcome dear.
Hey Mate, I am Blogger Rohit Kumar from India You had written a great article to read, you are doing work, keep it work. looking for more articles like this. thanks for sharing this article.
Welcome.
Electrical basic questions : ITI Transistor Objective questions Hindi
10 किलो वाट का स्टेबलाइजर चाहिए कॉपर में जिसमें 3ac और एक 3 एचपी का समरसेबल पंप बाकी पांच सेटेलाइट जलाने हैं पांच पंखे जलाने हैं यह लोड चाहिए मुझे आप बताने का कष्ट करेंगे कितने किलो वाट का होना चाहिए आप अपना फोन नंबर मुझे देंगे ताकि हम आपसे बात कर le
अशोक जी, आप अपने सभी उपकरणों के वाटेज को एक साथ जोड़ लें. जितना भी वाट हो उसका 25% ज्यादा वाट का स्टेबलाईजर आपको खरीदना होगा.
Nice Article Thankyou Very Much sharing this great information.
I read your all article and it is a inspiration for me and other user’s,
you are doing hard work for other users providing great information.
again thank you very much for sharing this is such a great information. ❤️❤️❤️
Thanks & welcome dear Manu.
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने बहुत-बहुत धन्यवाद
जी वेलकम.
Ab to shyad iska use km krte h log
जी.
The information that you shared with us is very useful and thanks for
Welcome dear Vinod Kumar.
बहुत ही अच्छा ब्लॉग है आपका
जी धन्यवाद बजरंग जी.
thanks for this post this is a very helping post for me
Welcome.
sir second hand le sakte he kyaa please reply
जी यदि वो सही से वर्क कर रहा हो तो ले सकते हैं.
bahut hi kaam ki information aap ne shear ki.
जी धन्यवाद.
mai ye puchhana chahata hu ki jo vidio yau tube par dikhayi jati hai ki capiciter se aap 1 ghante tk 100w ka lamp jala sakate hai kya vob sahi hai,plz riply
कृपया ऐसे किसी एक विडियो का लिंक दीजिये ताकि मैं उसे चेक कर सकूं, इसके बाद ही आपको कुछ कह पाऊंगा.
Sir 300 watt ka stebplizer hai use mai auto matic banana chahata hu ban jayega sir
जी बन तो जायेगा लेकिन अभी तक मैंने ऐसा कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया है, इसलिए इस मेटर में मैं आपकी हेल्प नहीं कर सकता.
Hmko. Freej, kular, shamrsebal aor 3fan chalana hai,,, koon sa le
सभी उपकरणों के वाटेज की गणना कर लें, यदि 1500 वाट तक हो तो आप 2KW (2000 वाट) का स्टेबलाइजर ले सकते हैं.
ये आपके टोटल लोड पर डिपेंड करता है.
Sir, mujhe hot gun masin fan soldier 3 bulb printer limineson masin ke liye kaun sa steplaijar use kare
सभी उपकरणों के वाटेज को जोड़ लें, जितना वाट हो उससे कुछ ज्यादा ही वाट का स्टेबलाइजर यूज करना बेहतर होगा. आपके रिक्वार्मेंट के अनुसार आपको कम-से-कम 5 KV (5000 वाट) का स्टेबलाइजर लेना होगा.
👌👌👌
Bhai mere paas 1 kv ka CVT ha to kya isko LED TV me use ker Sakta hu or agar is CVT me ghar k koun koun se items use kar Sakta hu,?
सॉरी, मुझे CVT की जानकारी नहीं है, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि ये क्या होता है और इसका काम क्या होता है?
Namskar Sir mera name dev babu hai mai ek rotri swich wala stebplizer 300wats ka kharida hu mai use. Automatic stebplizer banana chahata hu kya wah ban sakta hai plz plz
Mera Emai id per link share kijiye
No, aisa ho sakta hai lekin maine abhi tak iske liye try nahin kiya hai.
Kya hum manual stebplizer ko automatic stabilizer bana sakte hai 300watt
जी हाँ, लेकिन मुझे इसका एक्सपीरियंस नहीं है.
नमस्ते,
जब मैंने आपकी साइट का दौरा किया तो मुझे मददगार और अच्छी सामग्री मिली जिसे मैं भी आपके जैसे पोस्ट बनाना चाहता हूं, मैंने कुछ पोस्ट बनाई हैं जो आप देख सकते हैं कि https://snabaynetworking.com यह मेरी साइट है जो मैं इसे सर्वश्रेष्ठ नेटवर्किंग साइट बनाना चाहता हूं इस साइट पर सभी प्रासंगिक जानकारी प्रदान करना चाहते हैं।
शैलेन्द्र जी, मैं बहुत ही जल्द आपकी साईट को चेक करके आपको रिप्लाई करने की कोशिश करूँगा.
Stabilizer ko kaise banaye, tv ka stabilizer 200wt kharab ho gya hai.
Wait, hum jald hi is topic par ek post publish karenge. Tab tak aap is link ko check kar sakte hain…
https://www.electguru.com/category/stabilizer/
इस आर्टिकल को चेक करें…
https://www.electguru.com/stabilizer-banane-ki-jankari/
Achchi bat batai apne . Dhanyawad
Welcome dear.
Hello bhai mujhe pehchana kya. Aap mujhe apni facebook id bataye baat karna chahata hu
Welcome bro.
Very nice jankari
Thankyou Deepak Shah ji, please keep visiting…
Thank you bhai
Welcome.
Kya automatic stab. Se manual stabilizer bana sakate hai
हाँ, लेकिन हरेक स्टेबलाइजर के लिए एक अलग प्रोसेस होगा जिसे एक मैकेनिक ही अपना दिमाग लगाकर समझ सकते हैं.