Electric iron का इस्तेमाल आपलोग अपने कपडे को press करने के लिए जरूर करते होंगे। इसके इस्तेमाल से आपके कपड़े बिलकुल ही new हो जाते होंगे जिसे पहनने के बाद आपकी personality में भी निखार आ जाते हैं। यदि इस तरह से देखा जाए तो press iron के इस्तेमाल से फायदे-ही-फायदे हैं।
लेकिन nature (प्रकृति) का एक ख़ास नियम ये है कि जिस चीज से हमें जितने ज्यादा फायदे होते हैं, उससे नुकसान भी उतने ही ज्यादा होते हैं। ठीक ऐसा ही कुछ इलेक्ट्रिक आयरन के साथ भी है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो, electric iron के जितने फायदे नहीं हैं उससे कहीं ज्यादा नुकसान ही हैं।
Pixabay |
हालांकि ये बात अलग है कि इनमें से ज्यादातर नुकसान हमारे ही गलतियों और लापरवाहियों की वजह से होते हैं, जबकि technical folt की वजह से बहुत ही कम नुकसान होते हैं। लेकिन आज हम आपको इन सभी नुकसानों के बारे में न सिर्फ पूरी details के साथ बताएँगे बल्कि उनसे बचाव के बारे में भी बताएँगे।
1) कपड़े का जल जाना
जब भी हम कोई काम कर रहे होते हैं तो उस time हमारा ध्यान पूरी तरह से सिर्फ-और-सिर्फ उसी काम पर होना चाहिए। यदि कोई काम करते समय हमारा ध्यान जरा-सा भी भटक जाए तो इससे हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। ठीक यही बात कपड़े को आयरन करने के समय भी होता है। उस समय यदि हमारा ध्यान जरा सा भी भटक जाए तो कपड़े के जलने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए जब भी कभी किसी कपड़े को आयरन करें तो अपना पूरा ध्यान इसी काम पर रखें।
इतना ही नहीं, यदि आपके घर की बिजली में कम voltage रहता हो तब तो ठीक है लेकिन यदि पूरा voltage रहता हो तो भूलकर भी non-automatic या mannual iron का इस्तेमाल न करें। यदि आप इस आयरन का इस्तेमाल करेंगे तो आपके कपड़े के जलने के chance ज्यादा हो जायेंगे क्योंकि ज्यादा वोल्टेज रहने की वजह से जब ये आयरन ज्यादा गर्म हो जायेगा तो कपड़े तो जलेंगे ही। इसलिए हमारी यही सलाह है कि यदि आपके घर की बिजली में ज्यादा वोल्टेज रहता हो तो आप automatic iron का ही इस्तेमाल करें।
तो, ये तो थी हमारी लापरवाही की वजह से होने वाले नुकसान, लेकिन इस बात का भी ध्यान रहे कि कभी-कभी technical खराबियों की वजह से भी आयरन हद से ज्यादा heat हो जाते हैं जिस वजह से बिना हमारे गलती के भी हमारे कपड़े जल सकते हैं। इसलिए दुर्भाग्य से यदि कभी आपके साथ भी ऐसा ही case बन जाए तो बिना देरी किये सबसे पहले अपने आयरन को किसी अच्छे mechanic से दिखाएं या फिर यदि आप खुद से इसकी repairing करना चाहें तो हमारे Electric Iron वाले पोस्ट को जरूर पढ़ें।
2) Body को Electric shock या झटका लगना
कभी-कभार टेक्निकल खराबियों की वजह से या फिर जब हम गीले कपड़े आयरन कर रहे होते हैं तब हमें आयरन से इलेक्ट्रिक झटके लग सकते हैं। इस झटके से आपका कितना बड़ा नुकसान हो सकता है ये कहना मुश्किल है। इसलिए हमेशा कोशिश करें कि बहुत जरूरी पड़ने पर ही गीले कपड़ों को आयरन करें और उस समय कपड़े को भूलकर भी हाथ मत लगाएं और न ही कपडे को शरीर के किसी भी अंग से संपर्क होने दें।
रही टेक्निकल खराबी से होने वाले नुकसान की बात, तो इसके लिए पहले से ही सभी उपकरणों में आपके लिए इसके समाधान दिए होते हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में सामान्य लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वो समाधान है भू-तार, इसके बारे में ज्यादा विस्तार पूर्वक जानने के लिए नीचे वाला पोस्ट जरूर पढ़ें।
3) बिजली बिल में भारी बढ़ोत्तरी
जैसा कि हम अपने पिछले post में बता चुके हैं कि आयरन मुख्यतः 250 watts से 1000 watts तक के होते हैं या फिर इससे भी ज्यादा watts के हो सकते हैं जो कि हमारे घरों में use किये जाने वाले पंखे और bulbs के watt की तुलना में बहुत ही अधिक हैं। इस वजह से इसके इस्तेमाल से बिजली बिल भी उन सभी उपकरणों के मुकाबले 10 से 50 गुना तक ज्यादा बैठते हैं।
इसलिए यदि आप अपने बिजली बिल को कम करना चाहते हैं तो जब भी आप new iron खरीदने market जाएँ तो अच्छी और branded company का आयरन तो खरीदें ही, लेकिन कम-से-कम watts का ही खरीदें। सामान्य condition में आप 500 watts के इलेक्ट्रिक आयरन खरीद सकते हैं जिसकी price range 500 RS से शुरू हो जाती है।
लेकिन यदि आपके घर के electricity में कम ही voltage रहता हो तो आप 250 watts तक का non-automatic आयरन भी खरीद सकते हैं। इससे आपकी बिजली की बचत तो होगी ही लेकिन साथ ही कम वोल्टेज रहने की वजह से उससे आयरन किये जाने वाले आपके कपड़े भी safe रहेंगे।
4) घर की वायरिंग का जल जाना
हालांकि ऐसा बहुत ही rare case में होता है, लेकिन इस बारे में जान लेना भी आपके लिए बहुत ही important है। जैसा कि आप जान ही चुके हैं कि iron के लिए पंखे और बल्ब की तुलना में कई गुना ज्यादा बिजली की जरूरत होती है, शायद कुल मिलाकर एक बार में आप इतनी बिजली की खपत भी न करते हों जितनी अकेले iron में खपत हो जाता है।
तो यहाँ समस्या ये आती है कि हमारे घर की wiring तो कम load के अनुसार ही की हुई होती है, ऐसे में यदि घर के wiring पर ही iron को भी connect कर दिया जाए तो इससे वायरिंग पर दबाव बढ़ जायेगा जिस वजह से short circuit की समस्या उत्पन्न हो सकती है और वायरिंग में आग भी लग सकती है।
इसलिए हमारी तो यही सलाह है कि यदि आपके घर की वायरिंग में कहीं कोई दिक्कत हो तो आयरन का इस्तेमाल न ही करें। यदि बहुत जरूरत हो तो पहले अपने घर के बाकी के सभी उपकरण को switch off कर दें जिससे बिजली के तार पर कम दबाव पड़ेगा जिससे आपकी सुरक्षा और भी sequre हो जाएगी। लेकिन यदि आपको बार-बार iron का इस्तेमाल करना पड़ता है, तब तो हमारी यही सलाह है कि पहले अपने घर की वायरिंग को सही करवा लें, अन्यथा कब क्या loss हो जाये कहना मुश्किल है।
- घर की वायरिंग करवाते समय इन बातों का जरूर रखें ध्यान.
- बोर्ड में इस्तेमाल होने वाले सामानों की पूरी जानकारी.
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं और यदि ये पोस्ट आपको पसंद आये तो सोशल मीडिया पर इसे शेयर जरूर करें और हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करना भी न भूलें।
Add a comment