हैलो दोस्तों, मैं आपका दोस्त आनंद कुमार एक बार फिर से स्वागत करता हूँ आपका अपने इस साइट में। दोस्तों, हमारे पिछले पोस्ट में आपने पढ़ा था कि “लोकल या दूसरे चार्जर से हमें अपना मोबाइल चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए” और आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि जब हमारे सीलिंग पंखे से घर्र-घर्र, चर्र-चर्र जैसी आवाज़ें आती हैं तब हमें क्या करना चाहिए और उसे किस तरह से सही करना चाहिए? तो आइये, अब चलते हैं सीधे अपने पोस्ट पर…
दोस्तों, जब हमारे पंखे बहुत ही पुराने हो जाते हैं तब उससे घर्र-घर्र, चर्र-चर्र जैसी बोरिंग आवाज़ें निकालनी आम बात हो जाती हैं। लेकिन चूंकि ऐसे में भी हमारा काम चलता रहता है तो हम इसपर ख़ास ध्यान नहीं देते हैं और किसी भी तरह से उन आवाजों को बर्दाश्त करके अपना काम चला लेते हैं। लेकिन दोस्तों, यहाँ मैं आपको सतर्क करना चाहूंगा कि भले ही आपको इसका नुकसान न दिखता हों, लेकिन वास्तव में इससे आपको बहुत ही नुकसान हैं और यदि आप देर करते हैं तो ये आपके जेब को कुछ ज्यादा ही ढीला कर सकता है। जी हाँ दोस्तों, सही सुन रहे हैं आप। दरअसल हमारे जीवन में बहुत सारी ऐसी छोटी-मोटी समस्याएं आती हैं जिसपर हम कोई ख़ास ध्यान नहीं देते हैं और फिर आगे चलकर ये भूल हमारे लिए बहुत बड़ी परिणाम का कारण बन सकती है। तो दोस्तों, यहाँ हम इन्हीं छोटी-मोटी बातों का पर्दाफाश करेंगे जिससे कि आप अपने जिंदगी को और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकें। तो आइये, सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि…..
आखिर क्यों आती हैं हमारे पंखे से घर्र-घर्र, चर्र-चर्र जैसी बोरिंग आवाज़ें?
दोस्तों, इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनमें कुछ ज्ञात कारणों को मैं यहाँ आपको प्वाइंट-बाय-प्वाइंट बताऊंगा। तो चलिए, जानते हैं उन कारणों को।
1 ➤ पंखे में एक से ज्यादा या ज्यादा वैल्यू के कैपेसिटर लगा देना ⇨ जी हाँ दोस्तों, आप सोच रहे होंगे कि मैं ये क्या कह रहा हूँ? तो फ्रेंड्स, आपको बता देना चाहूंगा कि मैं बिल्कुल ही सही कह रहा हूँ।
ऐसा कभी न करें |
बहुत मामलों में ऐसा देखा गया है कि जब हमारे पंखे की स्पीड कम हो जाती हैं तो लोग उसे अच्छे तरह से रिपेयरिंग करवाने के बजाये उनमें ज्यादा मान के या फिर किसी भी मान के दो कैपेसिटर लगा देते हैं जिससे कि पंखे की स्पीड तो बढ़ती ही है लेकिन साथ ही में उसके क्वाइल को ज्यादा पावर मिलने लगती है और वो हीट होकर जल भी सकता है। लेकिन साथ ही, चूंकि क्वाइल को ज्यादा सप्लाई मिल रही होती है इसीलिए उससे बोरिंग आवाज़ें आनी आम बात हो जाती है।
2 ➤ नट-बोल्ट्स का ढीला हो जाना ⇨ जी हाँ दोस्तों, ये बातें बिल्कुल ही सही हैं जब हमारे पंखे कुछ पुराने हो जाते हैं तब इसके नट-बोल्ट्स कुछ ढीले हो जाते हैं और जब वो चलते हैं तो उनसे वैसी आवाज़ें आनी तो आम बात होती हैं।
3 ➤ पंखे के अंदर स्प्रिंग का न होना ⇨ वैसे तो जब भी हम नया पंखा खरीदते हैं तो उस समय तो उसमें सारा सामान पूरी तरह से पैक किया रहता है लेकिन हम जब भी कभी खुद से किसी कारणवश उसे खोलते हैं तब उसके नीचे की तरफ एक स्प्रिंग जो लगा हुआ होता है बाद में उसे लगाना ही भूल जाते हैं जिससे की पंखे का संतुलन बिगड़ जाता है और उससे घर्र-घर्र, चर्र-चर्र जैसी आवाज़ें आनी चालू हो जाती हैं।
4 ➤ पंखे की बैरिंग का घिसकर ख़राब हो जाना ⇨ हाँ दोस्तों, शायद आपको पता न हों कि हमारे पंखे में 2 बैरिंग्स लगे हुए होते हैं। एक ऊपर और एक नीचे। और जब उनमें से एक भी बैरिंग घिसा जाता है तब फिर उसके अंदर का संतुलन गड़बड़ा जाता है और पंखे से आवाज़ें आनी तो सामान्य बात हो जाती हैं।
5 ➤ पंखे के फोल्डर का नीचे की ओर सरकना ⇨ दोस्तों, हमारे पंखे में जो U-टाइप के 2 फोल्डर यानि कि ढक्कन लगे होते हैं वो पंखे को नियंत्रित करने और उसके सामानों को ढंककर रखने के लिए लगायी हुयी होती हैं। लेकिन कभी-कभी होता क्या है कि उनके स्क्रू ढीले हो जाते हैं और तब, जब पंखे चलते हैं तो वो फोल्डर ऊपर-नीचे होने लगते हैं जिससे कि हमें आवाज़ें सुनाई देती है।
6 ➤ पंखे के ‘कोर’ के प्लेटों का लूज हो जाने से ⇨ पंखे के क्वाइल लोहे के कुछ गोल पत्तीनुमा प्लेटों के बीच छेद करके उसमें लपेटे जाते हैं। वो कोर कई पत्तीनुमा प्लेटों को एक के ऊपर एक रखकर तैयार होता है जो कि बहुत ही मजबूती से बंधा होता है। लेकिन कभी-कभी होता क्या है कि वो प्लेट कुछ ढीला या लूज हो जाता है जिससे कि रनिंग के समय वो पंखे के कैबिनेट में फंसने लगता है और तब पंखे से तरह-तरह की आवाज़ें आने लगती है।
⇛ तो दोस्तों, इतने मुख्य कारण हैं जिसके वजह से हमारे पंखे से तरह-तरह की आवाज़ें आने लग जाती है जिसका यदि समय रहते समाधान न किया जाए तो हमें नुकसान भी हो सकते हैं। तो आइये, अब जानते हैं कि…..
? पंखे से आती आवाजों से हमें क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं?
1 ➤ यदि नट-बोल्ट्स और स्क्रू के ढीले रहने के कारण आवाज़ें आती है तो ऐसे में ये भी हो सकता है कि जब नट-बोल्ट्स पूरी तरह से खुल जाए तब पंखा ही नीचे गिर जाए।
2 ➤ यदि बाकी किन्हीं कारणों से आवाज आ रही होंगी तब हो सकता है कि क्वाइल पर दवाब पड़े और वो गर्म होकर जल जाए जिससे कि तब हमें 500 तक रूपये लगाने पड़ सकते हैं।
? पंखे से आवाज़ें आने पर क्या करना चाहिए?
यदि पंखे से आवाज़ें आ रही हैं तो अमें क्या-क्या करना चाहिए, आइये जानते हैं…
1 ➤ सबसे पहले तो पंखे को उतारकर उसके नट-बोल्ट्स को खोलने से पहले उसे अच्छी तरह से झाड़-पोंछ करके साफ़ कर लें।
2 ➤ इसके बाद जांच करें कि इसके सारे ऊपरी नट-बोल्ट्स सही से कसे हुए हैं या नहीं? यदि ढीले होंगे तो सबसे पहले उन्हें अच्छी तरह से कस लें।
3 ➤ इसके बाद कैपेसिटर को चेक करें, यदि 3.15 MFD से ज्यादा वैल्यू के या फिर एक से ज्यादा कैपेसिटर लगे हुए होंगे तब उन्हें तो सबसे पहले हटा लें और उसके जगह पर मार्केट से नया 2.50 MFD का कैपेसिटर खरीदकर लगा दें। और तब हो सकता है कि आपकी दिक्कत इतने में ही ख़त्म हो जाए इसलिए एक बार इसे छत से लटकाकर चेक कर लें।
⇛ यदि तब भी आवाज़ें आ रही है तो यहाँ मैं आपको कहना चाहूंगा कि यदि आपको समझ में न आएं तो आप किसी मकैनिक से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं या फिर यदि आपमें थोड़ा भी हुनर है तो मेरे बताये हुए अगले स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
पंखे के ब्लेड्स या पंखी |
4 ➤ सबसे पहले तो पंखी यानि कि ब्लेड्स के सारे स्क्रू को खोलकर उसे निकाल दें और तब बाकी के सारे स्क्रू को भी खोलकर अच्छी तरह सावधानी पूर्वक क्वाइल वाले पार्ट को अलग कर लें और तब उसके स्प्रिंग को चेक कर लें। यदि स्प्रिंग का टेम्पर सही नहीं हो या किसी भी दूसरे तरह की डाउट हो तो आप बेझिझक उसे बदल दें।
6 ➤ इसके बाद बैरिंग्स को चेक करें और कहीं पर कोई फॉल्ट लगे या फिर जाम लगे तो उसे मोबिल या गिरीश से अच्छी तरह से फ्री कर दें। और यदि फिर भी न हों तो आप मार्केट से नया बैरिंग लाकर इसे बदल दें जिससे आपके पंखे की रौनक ही बदल जायेगी और फिर कुछ सालों तक आप टेंशन फ्री होकर रहिएगा।
Radhe says
सर जी
हम आपसे इनवर्टर वायरिंग की जानकारी चाहते हैं।
The Real Person!
सॉरी राधे जी, इन्वर्टर वायरिंग की जानकारी कमेन्ट में दे पाना संभव नहीं है और न ही अभी हम इस ब्लॉग पर कोई पोस्ट लिख पाने में समर्थ हैं.
V Kumar says
Cooler se chu chu ki sound aa rahi hai aur fan bhi freely nahi ghum raha hai what is the problem and it’s solutions plz
The Real Person!
V Kumar ji, mujhe cooler ke andar ke materials ki jankari nahin hai. Ho sakta hai ki iske andar laga baring jaam ho gaya ho.
Manoj Sharma says
सर मेरे कमरे का पंखा रुक रुक कर कट कट की आवाज करता है क्या प्रॉब्लम हो सकती हैं
The Real Person!
Aapke pankhe ki baring aur spring ko change karne ki jarurat ho sakti hai.
Mr.premkumarsonwane says
पंखा कम स्पीड मे आवाज करता है और स्पीड बढाने पर आवाज नही करता ।
Mr.premkumarsonwane says
पंखा कम स्पीड मे आवाज करता है और स्पीड बढाने पर आवाज नही करता क्यो ।
The Real Person!
शायद आपके पंखे का नट-बोल्ट ढीला होगा.
राम भजन शर्मा says
कम स्पीड में आवाज करता है और तेज होने पर बंद हो जाता है।
The Real Person!
ज्यादा संभावना है कि पंखे की बैरिंग जाम हो गयी हो. अगर आप कर सकते हैं तो, एक बार पंखे को खोलकर उसका बैरिंग बदल दें और फिर सही से लगा दें.
ashok says
Sir pankhe me se seeti jaise awaz aa rahi h kal subh se. Baki pankho ki tulna ye dheere chalta hai. Samsya sirf issi pankhe me hai.
The Real Person!
हो सकता है की पंखा जाम हो, इसलिए बैरिंग और स्प्रिंग बदलना पड़ सकता है.
यदि कैपेसिटर ख़राब हो तो इसे भी बदलकर चेक कर सकते हैं.
Krishnakant singh says
Baring ke nichle wale rod me gadha ho gya h jisse pankhe se aawaj aa rhi .
Aur spring me bhi gadha h ,,spring lgana jruri kyu h
The Real Person!
Ji main aapke baat ko samajh nahin paaya hoon. Spring lagane se pankhe ke coil wale part ka force upar ki taraf lagta hai.
Neeraj Kumar says
हलो लाईट चलने पर कम आवाज करता है इनवाटर से जयादा
कोई बोल ढिला नही है कनडेसर 2•5 का लगा है
The Real Person!
जी मैं समझ नहीं पाया.
Ram ajay tiwari says
Hello sir,
सर मेरा पंखा बहुत अलग तरह की आवाज़ दे रहा है उसमें मैंने मशीन ऑइल भी डाला और धीमा भी बहुत हो गया है इसमें से सायद बेरिंग की आवाज़ आ रही है तो क्या करें
साथ ही चालू करो तो उल्टा चलता है जब उंगली से सीधा चलाओ तो धीमा धीमा हो कर चलता है
Plz sir reply my and
Thanks sir
The Real Person!
जी पंखे में शोर्टिंग है, आप सही से इसका कनेक्शन करिए.
प्रज्वल कुमार says
हेलो दोस्त एक बात जानना चाहता हूँ मे मेरे धर एक सीलिंग फेन हे जो इलेक्ट्रिकसिटी से चालें पर कोई आबाज नही करता हे पर जब इलेक्ट्रिकसिटी के चले जाने पर इनवर्टर से चलने पर बहुत तेज गूंज की आबाज के साथ चलता हे ओर ये आबाज इतनी तेज होती हे कि पास बाले घरो मे भी असानी से सुनी जा सकती हे बो भी दिन मे
इसका कोई हल हो आपके पास तो जरूर बताये
The Real Person!
ये प्रॉब्लम सिर्फ इसी पंखे के साथ है या फिर सभी पंखे में? आपके इन्वर्टर का आउटपुट वोल्टेज 220 वोल्ट से ज्यादा होगा इसलिए ये प्रॉब्लम आती है.