यदि आप repairing का काम करते हैं तो आपने sholdering machine से शोल्डिंग जरूर किया होगा। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि सही तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। वो बस दूसरों को शोल्डिंग करते देखते हैं और घर आकर करने लग जाते हैं। लेकिन तब उन्हें पता चलता है कि ये कितना मुश्किल काम है। लेकिन really में ये काम कोई मुश्किल काम नहीं है। ये बहुत ही आसान काम है जिसे कुछ बातों को ध्यान में रखकर अच्छे से किया जा सकता है। तो चलिए, जानते हैं कि आखिर शोल्डिंग किया कैसे जाता और किस तरह से इसे मजबूत और टिकाऊ बनाया जा सकता है?
मजबूत और टिकाऊ शोल्डिंग कैसे करें?
एक सुन्दर, मजबूत और टिकाऊ शोल्डिंग करने के लिए आपको निम्न बातों का ध्यान रखना होगा…
1) सही watts के शोल्डिंग आयरन का करें चुनाव
जब भी कोई लोग बिना अनुभव के ये काम करते हैं तो उन्हें इस बात का बिलकुल भी ज्ञान नहीं होता कि वो कितना बड़ा काम कर रहे हैं और उस काम के लिए कौन से sholdering iron का इस्तेमाल होना चाहिए? आमतौर पर लोग जब mobile में शोल्डिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो उस समय बहुत ही कम watts के sholdering iron की आवश्यकता होती है क्योंकि मोबाइल के पुर्जे बहुत ही महीन होते हैं जिसे sholding करने के लिए बहुत ही कम हीटिंग और पतले नोब वाले शोल्डिंग की आवश्यकता पड़ती है।
लेकिन जानकारी की अभाव में लोग किसी भी ज्यादा watts के शोल्डर ही mobile को भी शोल्डिंग करने लग जाते हैं जो कि मोबाइल के लिए नुकसानदायक होता है। वहीँ जब लोग टेलीविज़न जैसे बड़े सर्किटों पर ये काम करते हैं तो उस समय कम watts वाले sholder का इस्तेमाल करते हैं जिससे कि कम हीट मिलने की वजह से उस board के print टूट जाते हैं।
कहने का तात्पर्य ये है कि जब भी शोल्डिंग करें तो circuits को ध्यान में रखकर ही शोल्डर iron का भी चुनाव करें। आमतौर पर mobile फ़ोन में 10 – 15 वाट्स और television में 35 – 65 वाट्स वाले sholding machine का इस्तेमाल करना सही होता है। बाकी दूसरे उपकरणों के लिए आप इसी तरह से उसके circuit board के आधार पर समझकर बेहतर वाट्स का चुनाव कर सकते हैं या फिर हमसे comment में पूछ सकते हैं।
? क्या हमें बिना guaranty वाले सस्ते CFL या LED बल्ब खरीदने चाहिए?
2) अच्छे Flux (पेस्ट) और Sholding Wire (रांगा) का करें चुनाव ⇾ शोल्डिंग करने में पेस्ट और रांगा बहुत ही बड़ा योगदान होता है। आप जिस प्वाइंट पर शोल्डिंग करते हैं वहां पर कुछ धूल-कण भी जमा रहते हैं और उसे साफ़ कर देने के बाद भी वो अच्छे से साफ़ नहीं होते। ऐसे में यदि वहां पर अच्छी क्वालिटी की फ्लक्स यानी कि पेस्ट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा तो किये हुए शोल्डिंग के बीच में एयर का अंश आ जायेगा और वो मजबूत नहीं हो पायेगा जिससे कि बाद में उसके टूटने का डर हो जायेगा। इसके साथ ही यदि आप शोल्डिंग वायर अर्थात रांगा का चुनाव सही से नहीं करेंगे तो इससे भी शोल्डिंग सही से नहीं होगा। बाजार में बहुत तरह के रांगा मिलते हैं और लोग कम कीमत के चक्कर में पड़कर वैसे रांगा खरीद लेते हैं जो कि सही से पिघल नहीं पाता और व्यर्थ में समय की बर्बादी होता है। यदि मैं अपनी बात करूं तो मैं Quickfix के पेस्ट और Westex का रांगा इस्तेमाल करता हूँ।
3 ⏩ शोल्डर आयरन को हमेशा 200 – 220 वोल्ट के सप्लाई पर इस्तेमाल करें ⇾ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण 220 वोल्ट AC पर काम करने योग्य ही बनाये जाते हैं, इसलिए जब भी शोल्डिंग करें तो इस बात का खास ध्यान रखें कि वो 200-220 वोल्ट का सप्लाई में लगा हो। यदि इससे कम सप्लाई होगा तो शोल्डर सही से हीट नहीं होगा और काम करने वक़्त सर्किट के प्रिंट टूट जाने का डर रहेगा। लेकिन वहीँ यदि ज्यादा सप्लाई पर इस्तेमाल करेंगे तब तो सर्किट के प्रिंट टूटेंगे ही लेकिन साथ ही सोल्डिंग के क्वाइल भी जल सकते हैं। इसलिए रिस्क न लेते हुए कोशिश करें कि इसे ऊपर बताये गए सही वोल्ट के सप्लाई पर ही इस्तेमाल करें। इसके लिए आप staibilizer (स्टेब्लाईजर) का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4 ⏩ शोल्डर आयरन के बीट को रखें साफ़ और नुकीला ⇾ शोल्डर के जिस हिस्से से शोल्डर किया जाता है उसे बीट कहा जाता है। यदि बीट गन्दा और धूल लगा होगा तो अच्छे से शोल्डिंग नहीं हो पायेगा और वहीँ यदि बीट नुकीला नहीं होगा तो उसपर रांगा ही नहीं चढ़ पायेगा जिससे कि शोल्डिंग करना मुश्किल हो जायेगा। इसलिए जब भी शोल्डिंग करना शुरू करें तो उसके बीट को रेती से साफ़ जरूर कर लें और उसे नुकीलेदार बना दें।
5 ⏩ शोल्डिंग करने वाले सर्किट की करें सफाई ⇾ जैसा कि ऊपर बता चूका हूँ कि गंदगी मौजूद रहने पर शोल्डिंग अच्छे से नहीं होता है। इसलिए जहाँ भी शोल्डर करें उस हिस्से को अच्छी तरह से साफ़ जरूर कर लें। आप चाहें तो उस जगह पर थिनर द्वारा भी सफाई कर सकते हैं लेकिन ऐसे में इस बात का ध्यान जरूर रखियेगा कि थिनर बहुत ही कम मात्र में गिरना चाहिए। यदि ये ज्यादा गिर जायेगा तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
? Electronics Relay क्या है और इसका use किस काम में होता है?
? Transformer ( ट्रांसफार्मर ) क्या है और इसका काम क्या है?
6 ⏩ शोल्डर स्टैंड का करें इस्तेमाल ⇾ जिस समय आप शोल्डिंग नहीं कर रहे होते हैं उस समय शोल्डर आयरन को रखते कहाँ पर हैं? यदि यूं ही खुले में कहीं रख देते हैं तो ये सही नहीं है। इससे छुआ जाने से आप बुरी तरह से जल सकते हैं और आपके कपडे भी जलकर बेकार हो सकते हैं तथा कोई भी कीमती सामान बेकार हो सकते हैं। इसलिए शोल्डिंग करने के लिए शोल्डर स्टैंड का इस्तेमाल जरूर करें। ये विभिन्न तरह की शोल्डिंग के लिए विभिन्न साइज़ में मिलते हैं जिनके दाम 50 रूपये तक हो सकते हैं।
7 ⏩ एल्युमीनियम के वायर्स पर शोल्डिंग करने में समय न करें बर्बाद ⇾ एल्युमीनियम वायर्स पर इस साधारण शोल्डर से शोल्डिंग नहीं होते हैं। इसके लिए एक अलग से शोल्डिंग आता है जो कि बहुत ही महंगा होता है। इसलिए मेरी सलाह है कि इनपर शोल्डिंग करने के प्रयास में अपना समय न बर्बाद करें क्योंकि ऐसा संभव ही नहीं है। यदि आप किसी भी तरह ज्यादा रांगा का इस्तेमाल करके ऐसा कर भी लेते हैं तो वो कभी भी टूट या उखड़ सकता है। इसलिए हमेशा कॉपर के वायर्स पर ही शोल्डिंग करने का प्रयत्न करें।
? AC को DC में बदलकर उसे Filter ( शुद्ध ) कैसे किया जाता है?
तो दोस्तों, आपलोगों को हमारा ये पोस्ट कैसा लगा हमें जरूर बताएं और यदि आपका कोई सवाल हो तो पूछ सकते हैं। साथ ही हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद ……
Add a comment