हेल्लो दोस्तों, सबसे पहले तो आप सभी को Happy Diwali 2018 की हार्दिक शुभकामनायें। हम ये उम्मीद करते हैं कि आज की दिन के तरह ही आपके जिन्दगी का हरेक दिन खुशियों और हर्ष-उल्लास से भरा हुआ हो।
Happy Diwali 2018 Wishes
हमारा देश भारत पूरी दुनिया में अपने great culture और festivals के बदौलत जाना जाता है। India में रंग-बिरंग के बहुत सारे पर्व-त्योहार मनाये जाते हैं और इन्हीं पर्वों में से एक पर्व है दीपावली। Happy Diwali 2018 ये एक ऐसा पर्व है जो बच्चे से लेकर बूढ़े तक (मुझे छोड़कर) सभी में उत्साह भर देता है। इस पर्व को भारत के सभी हिन्दू समुदाय बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।
ये पर्व नवरात्री के बाद और छठ-पूजा से पहले कार्तिक मास के 15वें दिवस पर मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन लक्ष्मी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बना रहता है और पूरा घर अपार धन से भर जाता है। दीवाली के 2 दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन खरीददारी करने से घर में धनवर्षा होती है इसलिए इस दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं।
दिवाली की रात पूरे घर में मोमबत्ती और दीप जलाया जाता है और घर के एक भी कोने को अँधेरा नहीं छोड़ा जाता है। इस रात लोग अपने घर के छत को मोमबत्ती और दीये के रौशनी से जगमग कर देते हैं। इतना ही नहीं, दीपावली Happy Diwali 2018 के दिन सभी लोग जमकर पटाखे फोड़ते हैं और खुशियाँ मनाते हैं। फिर रात को लक्ष्मी-गणेश पूजन किया जाता है।
Diwali में सस्ते चईनीज बल्ब से होने वाले नुकसान
जैसा कि आप सभी जानते हैं, अब हमारा देश progress करने लगा है और digital होने लगा है। इसलिए सभी लोग अब पुराने रीति-रिवाजों को नए और डिजिटल तरीकों से मनाने लगे हैं। लोग अब आजकल दीपावली में मोमबत्ती और दीये की जगह electric bulb का इस्तेमाल करने लगे हैं।
ऐसा नहीं है कि दीवाली Happy Diwali 2018 पर लोग अब सिर्फ झालर बल्ब का ही इस्तेमाल करते हैं, अभी भी बहुत सारे लोग शौक से दीये और मोमबत्ती जलाते हैं लेकिन जिस तरह से पुराने रीति-रिवाज बदलते जा रहे हैं ऐसा लगता है कि आने वाले कुछ सालों में लोग इनका इस्तेमाल करना ही न छोड़ दें।
खैर यहाँ फिक्र करने की बात ये नहीं है कि लोग पुराने रीति-रिवाजों को कितना निभाते हैं, सबसे important और फिक्र करने वाली बात तो ये है कि नए तरीकों को अपनाने की जल्दबाजी में लोग कहीं अपना कुछ नुकसान तो नहीं कर रहे हैं। दरअसल, आजकल market में इतने तरह के सस्ते और चाइनिज Diwali special light bulb आने लगे हैं कि लोग सस्ते के चक्कर में गलत और नुकसानदायक सामान खरीद आते हैं।
इस तरह के कुछ सस्ते chieneze bulb तो हमें सिर्फ पैसे का चूना लगाकर रह जाते हैं तो वहीँ कुछ bulbs हमें और हमारे body को भी नुकसान पहुंचा देते हैं। तो आज हम आपको Diwali पर इन्हीं झालर बल्ब से होने वाले नुकसान और उनसे बचने के तरीकों के बारे में बतायेंगे ताकि आप इस साल 7 नवंबर 2018 को Safe तरीके से Happy Diwali 2018 Celebrate कर सकें और खुद को नुकसान होने से बचा सकें।
झालर बल्ब के नुकसान और उनसे बचने के टिप्स – Diwali safety tips
नीचे हम आपको दिवाली पर इस्तेमाल किये जाने वाले डेकोरेशन बल्ब से होने वाले कुछ नुकसान और उनसे बचने के टिप्स बताने जा रहे हैं। हमारे इन Diwali safety tips को फाॅलो करके आप खुशहाल Happy Diwali 2018 मना सकते हैं।
1) झालर बल्ब को घर के दरवाजे या खिडकियों पर न लगायें
Branded Indian Diwali Light हो या chieneze Diwai Light हो सभी bulb और उनके तार बहुत ही पतले होते हैं और सभी को जगमग करके जलने के लिए 220 volt high AC current की जरूरत होती है। लेकिन चूंकि ये बल्ब पतले होते हैं इसलिए जब इसे घर के गेट पर सेट करके बाद में कभी उस गेट को बंद किया जायेगा तो इस बात की बहुत संभावना है कि उस bulb का तार कट जाये। यदि दुर्भाग्य से ऐसा हो जाए तो आप शांतिपूर्वक Happy Diwali 2018 नहीं मना पाएँगे।
Diwali safety tips – यदि कभी उस bulb का तार कट जाए और आपका ध्यान उस पर न पड़े और आप उसे उसी तरह से जलने दें तो हो सकता है कि कोई भी person उस गेट से cross करते वक्त उस बल्ब के कटे हुए तार से सटकर उसमें प्रवाहित high voltage current की चपेट में आ जाये। इसलिए ऐसे बल्ब को उसी जगह पर लगायें जहाँ से होकर न के बराबर लोग आते-जाते हों।
यदि दरवाजे पर झालर बल्ब लगाना बहुत ही जरूरी हो तो इसे कम-से-कम इतनी ऊँचाई पर जरूर लगायें कि कोई भी इंसान इसे आसानी से छू न सके। साथ ही इस बात का भी ध्यान जरूर रखें कि आप जिस भी दरवाजे या खिड़की पर decoration bulb लगायें उस दरवाजे से बल्ब को कोई नुकसान नहीं पहुंचना चाहिए।
इसके साथ ही एक और विशेष बात का ध्यान रखें कि यदि आपका दरवाजा लोहे या किसी अन्त सुचालक वस्तु का हो तब तो आपको वहां पर ये bulb नहीं ही लगाना चाहिए क्योंकि आपके डेकोरेशन बल्ब या उसके तार का थोड़ा-सा भी नंगापन उस पूरे दरवाजे में करंट दौ़ड़ने का कारण बन सकता है। हमारे इन टिप्स से आप Happy Diwali 2018 मना सकते हैं।
2) चाईनीज बल्ब के बजाये इंडियन बल्ब खरीदें – Happy Diwali 2018
ऐसा कहा जाता है कि लोग Chieneze सामान इसलिए खरीदते हैं क्योंकि Indian सामान बहुत ही महंगे होते हैं। हालांकि, ये बात सही है कि चाईनीज सामान के मुकाबले इंडियन सामान सचमुच में बहुत ही महंगे होते हैं। लेकिन एक सच्चाई ये भी है कि best quality के मामले में Indian सामानों की बराबरी chieneze सामान कभी भी नहीं कर सकते।
यदि बात करें चाईनीज झालर बल्ब और इंडियन झालर बल्ब की तो इन दोनों में आकाश और जमीन का अंतर होता है। चाईनीज बल्ब सिर्फ एक बार ही आपके काम आएगा और दीवाली के ख़त्म होते-होते ये टूट-फूट कर खराब हो जायेगा। लेकिन यदि आप इंडियन बल्ब खरीदते हैं तो ये आपको सालों भर चल सकता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि इंडियन बल्ब में high quality के materials के इस्तेमाल किये जाते हैं जो आसानी से टूटते-फूटते नहीं हैं जबकि चाईनीज बल्ब में इतने low quality के materials के इस्तेमाल किये जाते हैं कि यदि वो गिर भी जाये तो टूट जाये और यदि थोडा-सा खिंचा भर जाये तो उसके तार टूट जायेंगे। यदि एक बार चाईनीज बल्ब के तार कहीं से टूट गए तो फिर वो किसी भी काम का नहीं रह जाता है और वो कबाड़ में फेंकने लायक मात्र रह जाता है।
3) पिछले साल वाला झालर बल्ब का इस्तेमाल न करें – Diwali safety tips
Happy Diwali 2018 – यदि आपने पिछले साल चाईनीज झालर बल्ब खरीदा था और वो अभी भी आपके पास है और आप इस बार भी उसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसमें supply देने से पहले एक बार उसकी अच्छे से जांच जरूर कर लें कि कहीं से भी उसमें कोई टूट-फूट तो नहीं है। यदि कहीं भी आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नजर आये तो सबसे पहले उसका solution निकाल लें इसके बाद ही उसे सप्लाई दे।
Diwali safety tips – यदि आप उसकी जांच किये बिना उसमें supply दे देंगे तो यदि उसमें कहीं भी टूट-फूट वाली बात होगी तो सप्लाई देते ही आपको बिजली का झटका लग सकता है। इतना ही नहीं, Indian या original bulb को भी एक बार सही से जांच जरूर कर लें क्योंकि इंसान के जान की कीमत चंद रूपये के बल्ब से कहीं बढ़कर होता है।
4) झालर बल्ब को घरौंदे (घर्कुंडा) में न लगायें – Diwali safety tips
Happy Diwali 2018 – दीवाली में इस्तेमाल किये जाने वाले झालर बल्ब इतने नाजुक होते हैं कि थोडा-सा चोट पड़ने पर भी या तो ख़राब हो जाते हैं या फिर उसके तार छील जाते हैं। दूसरी तरफ, दीवाली में बनाये जाने वाले घरौंदे चूंकि घर में नीचे जमीन पर बनाये जाते हैं इसलिए इन घरौंदे में भूलकर भी ऐसे बल्ब न लगायें। Because, इस दिन आप हमेशा ही घरौंदे के आस-पास रहेंगे, तो ऐसे में कभी भी आप इसके संपर्क में आ सकते हैं।
दूसरी वजह ये है कि आप तो किसी भी तरह से सावधानी बरत भी लेंगे, लेकिन बच्चे को इतनी समझ नहीं होती कि वो इन बातों को समझ सकें। बच्चे एक तो ऐसे ही घरौंदे के पास बैठ जाते हैं, ऊपर से जब वो झालर बल्ब देखेंगे तो वो उसकी तरफ जरूर आकर्षित होंगे और उसे छूना भी जरूर चाहेंगे जो कि किसी भी नजरिये से उनके लिए सही नहीं होगा।
एक और Diwali safety tips का ध्यान रहे कि यदि आप thermocol या फोम का घरौंदा बनाते हैं तब तो उसमें न तो किसी तरह के बल्ब का इस्तेमाल करें और न ही दीप या मोमबत्ती का इस्तेमाल करें। क्योंकि thermocol बहुत ही ज्वलनशील होता है और उसके सिर्फ एक चिंगारी के संपर्क में आने पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए यदि आप शांतिपूर्वक दीवाली को enjoy करना चाहते हैं तो अपने family के लिए इतना योगदान जरूर दें।
5) DC झालर बल्ब का करें इस्तेमाल – Happy Diwali 2018
न चाइनीज और न ही इंडियन, यदि आप DC झालर बल्ब का इस्तेमाल करेंगे तो इसे आप कहीं भी और कभी भी बिना किसी डर के जला सकेंगे। सबसे बड़ी बात तो ये कि dc झालर बल्ब को आप अपने mobile के बेकार पड़े battery से भी चला सकेंगे। न तो इसमें करंट लगने का डर और न ही बच्चों के इसमें सटने का डर। उलटे यदि आप चाहें तो इस बल्ब को जलाकर बच्चे के हाथ में भी सौंप सकते हैं।
यदि आपके market में इस तरह का dc bulb न हो तो आप इसे खुद से भी बना सकते हैं। एक बार बना लेने के बाद आप इसका इस्तेमाल सालों-साल तक कर सकते हैं। यदि आप इस बल्ब का sample देखना चाहते हैं तो हमारे Youtube Channel पर uploaded Diwali Gift Video जरूर देखें।
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके हमें बताना न भूलें। यदि इस पोस्ट से आपको जरा-सी भी मदद मिली हो तो इसे ज्यादा-से-ज्यादा शेयर जरूर करें ताकि दूसरे लोग भी इसमें बताई गई जानकारियों का फायदा उठा सकें और Happy Diwali को enjoy कर सकें। आप सभी को एक बार फिर से Happy Diwali 2018 की हार्दिक शुभकामनाएँ।
नोट:- पोस्ट लेखक को दीवाली में रुचि है या नहीं, ये एक अलग बात है। लेकिन चूँकि इस पोस्ट से सैकड़ों लोगों का भला होगा इसलिए ये पोस्ट लिखा गया है।
Ankit says
Nice post
The Real Person!
Thankyou Ankit ji.