नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से स्वागत है आपका टेक्नोलॉजी ज्ञान में। दोस्तों, आज का मेरा पोस्ट इन्टरनेट से सम्बंधित है जिसमें मैं आपको बताऊंगा कि जब आप अपमे Gmail-ID का पासवर्ड भूला जाएँ और उसे बदलना चाहें तो ऐसा किस तरह से कर सकते हैं? तो दोस्तों, चलिए स्टेप-बाय-स्टेप जानते हैं कि ऐसा कैसे किया जा सकता है?
इस पोस्ट में खास
⇒ दोस्तों, बहुत समय पहले जब इन्टरनेट की पहुँच बहुत कम लोगों तक थी,तब हमलोगों को पता भी नहीं था कि आखिर ये Mail-ID है क्या चीज! लेकिन दोस्तों,आज समय बहुत ही बदल चुका है और इन्टरनेट लगभग सभी लोगों तक पहुँच चुकी है जिससे मानव जीवन अब बहुत ही आसान हो गया है। हम लोगों ने अब इन्टरनेट का इस्तेमाल करना सीख लिया है। लेकिन दोस्तों,बहुत सारे टेक्निकल बातें ऐसे हैं जो कि हम नहीं जानते और हमारा जानना बहुत ही जरूरी होता है। एक ऐसी ही जरूरत की चीज है ये जीमेल आईडी । आजकल लगभग सभी जगह पर इसकी जरूरत पड़ती है और कई सारे ऑफिसियल कामों में इसकी जरूरत तो आम बात हो गयी है। जब भी हमें कोई जरूरी गुप्त जानकारी या फिर कोई ऑनलाइन फाइल हमें किसी को भेजने होते हैं तो उस समय हमें इसकी ही जरूरत पड़ती है। साथ ही ऑनलाइन तो इसके बिना हमारा काम लगभग अधूरा ही होता है। तो दोस्तों, Mail-ID बहुत सारे सर्च इंजन पर बनाये जाते हैं जिसमें कि सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गूगल है। इसके ID का Address, ab*@gm***.com इस तरह का होता है। यदि आपका जीमेल यानि कि गूगल मेल पर आईडी नहीं बना हुआ है तो आप नीचे क्लिक करके एक नया Gmail-ID बना सकते हैं और बिल्कुल ही फ्री में यानि कि मुफ्त में बना सकते हैं।
दोस्तों, कभी-कभार आपके सामने ऐसे हालात आते हैं कि आपको कोई जरूरी काम होते हैं और आप अपने Gmail ID का पासवर्ड भूल चुके होते हैं। तो दोस्तों, ऐसे हालत में आपको कुछ समझ नहीं आता कि क्या करें और आप एक नया ID बना लेते हैं। लेकिन दोस्तों, यहाँ मैं आपको कहना चाहूँगा कि ऐसे हालत में आपको बिल्कुल भी नया ID बनाने की जरूरत नहीं है। Google ने आपको ऑलरेडी ये सुविधा दे रखी है कि आप जब भी चाहें, अपने Gmail ID का पासवर्ड बदल सकते हैं। चाहें आप पहले वाला पासवर्ड भूल गए हों या फिर सिर्फ अपने संतुष्टि के लिए बदलना चाहते हों। तो दोस्तों, चलिए जानते हैं कि…
हम अपने Gmail ID का पासवर्ड कैसे बदल सकते हैं?
1 ➤ सबसे पहले तो अपने Browser में mail.google.com टाइप करें जिससे कि आपके सामने Gmail का मुख्य बॉक्स खुल जायेगा। अब इस बॉक्स में अपना मेल आईडी डालें और Next पर क्लिक करें। यदि आपमें पहले से ID डाला होगा तो इस स्टेप को छोड़कर अगले स्टेप को फॉलो करें।
2 ➤ अब अगले स्टेप में उस ID का पासवर्ड माँगा जायेगा, लेकिन आप चूंकि अपने पासवर्ड को रिसेट करना चाहते हैं इसलिए कोई भी पासवर्ड न डालें और Forgot password? पर क्लिक करें।
3 ➤ इसपर क्लिक करते ही आपके सामने एक-एक करके बहुत सारे विकल्प आयेंगे जिसमें कि पहला विकल्प आ सकता है आपके मोबाइल नंबर पर Text Message या एक Call भेजने का। यदि आपने उस आईडी को बनाने वक़्त कोई मोबाइल नंबर डाला था तो उस मोबाइल नंबर के आखिरी 2 शब्द भी यहाँ दिखाई देगा। यदि वो नंबर अभी भी आपके पास होगा तो आप इनमें से किसी एक को चुन सकते हैं। यानि कि आप चाहें तो Send Text Message पर क्लिक करके सीधे अपने मोबाइल के इनबॉक्स में ही एक मेसेज पा सकते हैं या फिर चाहें तो Get a call पर क्लिक करके अपने उस मोबाइल नंबर पर एक कॉल प्राप्त कर सकते हैं।
4 ➤ इन दोनों ही स्थितियों में आपको 6 डिजिट का एक OTP कोड प्राप्त होगा। ये OTP कोड क्या होता है, इसके बारे में हम जल्द ही एक पोस्ट लिखेंगे। तो मान लेते हैं कि आपने Send Text Message पर क्लिक किया था तो आपके मोबाइल पर आये हुए मेसेज को चेक करें और उसमें मौजूद 6 अंक के कोड को यहाँ बॉक्स में टाइप कर दें और Next पर क्लिक कर दें।
5 ➤ अब अगले स्टेप में गूगल को ये कन्फर्म हो जायेगा कि सचमुच में ही आप इस आईडी के मालिक हैं जिससे कि वो आपको आपका पासवर्ड बदलने का विकल्प दे देगा। तो यहाँ आपको Create password और Confirm password का 2 बॉक्स दिखाई देगा। आप ऊपर वाले बॉक्स में अपना पसंदीदा पासवर्ड डाल सकते हैं और फिर इसके बाद ठीक ऊपर डाले गए पासवर्ड को ही नीचे वाले बॉक्स में भी डाल दें। और फिर उसके बाद Change Password पर क्लिक कर दें।
6 ➤ अब आपका पासवर्ड बदल चुका है, बस अगले स्टेप में Done पर क्लिक कर दें। यहाँ आप चाहें तो अपने मोबाइल नंबर को भी बदल सकते हैं।
⇛ तो दोस्तों, ये तो वो ट्रिक थी जिसका सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मैं आपलोगों कुछ और ट्रिक्स भी बताऊंगा जिससे कि अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किये बिना भी अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले तो अपना ID डालकर Forgot password? तक ठीक वैसे ही करना है, लेकिन अगले स्टेप में आप मोबाइल पर message या call वाले किसी भी options पर क्लिक न करें। इसके बजाये आप उसके ठीक नीचे Try a different question पर क्लिक करें, जिससे कि आपको दूसरे विकल्प मिलेंगे।
और फिर यदि आप चाहें तो बार-बार ऐसा करके और भी दूसरे विकल्प पा सकते हैं और फिर आप जिसे चाहें उस विकल्प को यदि सही से भर देते हैं तो आप बिना अपने मोबाइल नंबर के इस्तेमाल के भी अपना जीमेल आईडी का पासवर्ड बदल सकते हैं। तो चलिए, सबसे पहले तो ये जान लेते हैं कि वो विकल्प कौन-कौन-से हैं और किस तरह से उसके इस्तेमाल से अपने गूगल आईडी के पासवर्ड को रीसेट कर सकते हैं?
1 ➤ Recovery email ↦ यदि आप अपने मोबाइल पर बिना message पाए पासवर्ड को रीसेट करना चाहते हैं तो उस दूसरे जीमेल आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपने अपने इस आईडी को बनाने वक़्त डाला होगा।
2 ➤ When did you create this Google Account? ↦ यदि आपको याद है कि आपने अपना ये आईडी कब बनाया था तब भी आप इस डिटेल्स के द्वारा अपना पासवर्ड रिकवर कर सकते हैं। बस आपको वो Month और Year डालना होगा जिस समय आपने ये आईडी बनाया था।
3 ➤ Enter the last password you remember ↦ यदि पहले आपने कभी अपने पासवर्ड को बदला था तो अपने उस पुराने पासवर्ड को भी यहाँ डालकर फिर से उसे बदल सकते हैं।
तो दोस्तों, आपलोगों को ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और यदि आपको कहीं पर भी किसी भी तरह का कोई दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हो तो हमें बता सकते हैं, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। तो दोस्तों, जल्द ही मिलेंगे अपने नए पोस्ट में। धन्यवाद…..
Add a comment