नमस्ते,
ElectGuru डॉट कॉम पर आपका स्वागत है।
यदि आप ElectGuru पर अपने किसी प्रोडक्ट या वेबसाइट का विज्ञापन कराना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ब्लॉग एडमिन और ब्लॉग के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण बातें जरूर मालूम होनी चाहिए।
ElectGuru ब्लॉग का महत्त्व
ElectGuru पर इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स से सम्बंधित यूनिक जानकारियाँ शेयर की जाती हैं जो कि रीडर्स के लिए फ्री ऑफ़ कॉस्ट होती हैं और उनके पढ़ने में सुविधा के हिसाब से लिखी जाती है।
चूंकि हमारे ब्लॉग का मेन ट्रैफिक “गूगल सर्च” के माध्यम से जेनेरेट होता है, इसलिए समय-समय पर पेजव्यूज में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते रहते हैं। 2018 में फेमस होने के बाद से अभी तक, इस ब्लॉग पर हमने अधिकतम लगभग 30,000 पेजव्यूज जबकि न्यूनतम 9,000 पेजव्यूज मासिक दर्ज किया है। हमारे ब्लॉग का बेहतरीन वर्ल्डवाइड अलेक्सा रैंक 2021 में लगभग 1,25,000 दर्ज किया गया है।
इसी साल 2022 में हम ElectGuru पर कुछ नए प्रयोग करने जा रहे हैं जिससे आने वाले समय में हमारे ब्लॉग की वैल्यू इनक्रीज होने की अधिकतम संभावना है।
क्या ElectGuru पर विज्ञापन एक्सेप्ट किया जाता है?
जी हाँ, ElectGuru पर स्पोंसरशिप/एड्वर्टिज्मेंट एक्सेप्ट किया जाता है। यदि आप भी electguru.com पर अपने किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करवाना चाहते हैं तो इससे सम्बंधित नियम और शर्तें एवं प्राइसिंग से सम्बंधित डिटेल्स आप नीचे चेक कर सकते हैं।
एडवरटाइजिंग के लिए एप्लीकेबल प्राइसेस (All no-follow links):-
- Sidebar (300*250) : $300/माह (30 दिन)
- Sidebar sticky (300*250) : $500/माह (30 दिन)
- Sidebar (300*600) : $600/माह (30 दिन)
- After post Ad (468*60) : $400/माह (30 दिन)
- Top Ad (Below post title) : $1000/माह (30 दिन)
- Random Ad (Between Paragraphs) : $1200/माह (30 दिन)
- Full Website Ads (1+4+5+6) : $2000/माह (30 दिन)
- Header Menu Link:- $400/माह (30 दिन)
- Header Sub-menu/Child-menu link:- $250/माह (30 दिन)
- Header Sub-menu/Child-menu link (On top):- $300/माह (30 दिन)
नोट:- रैंडम एड्स (और अन्य) के सैंपल के लिए हमारे ब्लॉग पर गूगल एड्स को सैंपल के तौर पर देख सकते हैं।
क्या ElectGuru पर गेस्ट पोस्ट/स्पोंसर पोस्ट इत्यादि एक्सेप्ट किया जाता है?
जी हाँ, ElectGuru पर आप गेस्ट पोस्ट, स्पोंसर पोस्ट इत्यादि के जरिये भी विज्ञापन करवा सकते हैं। अलग-अलग प्रोडक्ट्स के लिए प्राइसिंग की वैल्यू भी अलग-अलग होंगे। इसलिए किसी स्पेसिफिक प्रोडक्ट के लिए प्राइसिंग से सम्बंधित जानकारी के लिए पूरे डिटेल्स के साथ आप हमें an*************@gm***.com पर मेल कर सकते हैं। आईटी सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स से सम्बंधित गेस्ट पोस्ट के लिए एक एवरेज अनुमानित प्राइस निम्न हैं…
गेस्ट पोस्टिंग के लिए अनुमानित एप्लीकेबल प्राइसेस:-
- 0000-0500 words:- $0600
- 0501-1000 words:- $1000
- 1000-2000 words:- $1500
- 2000-4000 words:- $1800
गेस्ट पोस्ट में इमेज (फोटो) के लिए अनुमानित एप्लीकेबल प्राइसेस:-
- 0-2 images:- $0
- 2+ images:- $100/extra image
गेस्ट पोस्ट में बैकलिंक के लिए अनुमानित एप्लीकेबल प्राइसेस:-
- 0-2 nofollow link (Per 500 words):- $0 (Same website of the product)
- 2+ nofollow links:- $100 per extra link (Same website of the product)
- Dofollow link:- $500 per link (Same website of the product)
क्या ElectGuru पर प्रोडक्ट रिव्यू पोस्ट किया जाता है?
जी हाँ, यदि आप अपने किसी प्रोडक्ट का रिव्यू पोस्ट ElectGuru पर पब्लिश करवाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हम आपके प्रोडक्ट का रिव्यू करके उचित फीडबैक (पॉजिटिव + नेगेटिव) के साथ इस ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं। चूंकि प्रोडक्ट रिव्यु के लिए हमें अलग से एफर्ट लगाने पड़ते हैं और साथ ही इसके लिए ज्यादा समय खर्च होता है इसलिए सिर्फ रिव्यू करने का चार्ज अलग होगा; जबकि रिव्यु को ब्लॉग पर पब्लिश करने का चार्ज अलग से, उपरोक्त उल्लेखित गेस्ट पोस्ट के चार्ज के समान होगा। रिव्यु के लिए एप्लीकेबल अनुमानित प्राइसेस निम्न हैं…
प्रोडक्ट रिव्यू के लिए अनुमानित एप्लीकेबल प्राइसेस (सिर्फ रिव्यु):-
- एंड्राइड स्मार्टफोन:- $750
- एंड्राइड एप्लीकेशन:- $750
- विंडोज लैपटॉप:- $1000
- विंडोज सॉफ्टवेर:- $1000
- घरेलू इन्वर्टर/यूपीएस:- $1000
- घरेलू इन्वर्टर बैटरी:- $1500
- घरेलू पंखा:- $750
- घरेलू एलईडी बल्ब:- $500
- अन्य:- Contact us (an*************@gm***.com)
नियम और शर्तें:-
- हम सिर्फ जेन्युइन प्रोडक्ट या कंपनी के लिए ही विज्ञापन एक्सेप्ट करते हैं।
- हम अपने वेबसाइट पर ऐसे किसी भी प्रोडक्ट/कंपनी का विज्ञापन कर पाने में रूचिकर नहीं रहेंगे जिससे हमारे ऑडियंस के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना हो।
- इस ब्लॉग पर हम सेक्सुअल प्रोडक्ट के विज्ञापन कर पाने में असमर्थ होंगे।
- जब तक कि कोई ख़ास डिस्कशन न हो, हरेक तरह के विज्ञापनों की वैलिडिटी 30 दिनों (720 घंटे) की होगी।
- प्रोडक्ट रिव्यु या स्पॉन्सर्ड पोस्ट में हम अनिवार्य रूप से इस बात को जाहिर करेंगे कि “ये स्पॉन्सर्ड पोस्ट है” (शब्द और वाक्य अलग हो सकते हैं)।
- स्पॉन्सर्ड पोस्ट (गेस्ट पोस्ट) यूनिक होनी चाहिए और किसी दूसरे प्लेटफार्म से मैच करता हुआ (Copied content) नहीं होनी चाहिए।
- गेस्ट/रिव्यु पोस्ट हमारे कुछ सोशल मीडिया के electguru पेज पर भी फ्री ऑफ़ कॉस्ट पब्लिश किया जायेगा।
- स्पॉन्सर्ड पोस्ट में किसी भी तरह की गलत/भ्रामक जानकारी शेयर कर पाने में असमर्थ होंगे।
- स्पॉन्सर्ड पोस्ट में अगर हमारे हिसाब से मॉडिफिकेशन करने की जरूरत होगी तो हम पहले ही इसे क्लियर कर लेंगे।
- जब तक कि ये साबित नहीं होता कि अमुक कंपनी के द्वारा हमें मिसगाईड/चीट किया गया था (या किसी भी तरह के धोखाधड़ी या गैर-कानूनी मामले में), स्पॉन्सर्ड पोस्ट हमेशा ब्लॉग पर लाइव रहेंगे।
- गेस्ट पोस्ट से सम्बंधित इमेजेज 100 KB तक, .jpeg/jpg या .png फॉर्मेट में होने चाहिए। Thumbnail/Featured इमेज 16:9 आकार के होने चाहिए।
- किसी भी तरह के लिंक/बैकलिंक सिर्फ प्रोडक्ट से सम्बन्धित और SSL सर्टिफिकेट एक्टिवेटेड वेबसाइट के ही एक्सेप्ट किये जायेंगे।
- Do-follow लिंक चार्जेबल होंगे और सिर्फ सम्बंधित वेबसाइट के लिए ही प्रोवाईड कराये जायेंगे जिससे सम्बंधित जानकारी ऊपर दिए जा चुके हैं।
- अगर Do-follow लिंक से हमारे वेबसाइट और इसके रैंकिंग में किसी तरह की कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावना होगी तो हम ये प्रोवाईड करा पाने में असमर्थ होंगे।
- Added on 17.09.2022: फ्यूचर में आपके वेबसाइट में वायरस या किसी और तरह की कोई प्रॉब्लम पाए जाने पर पोस्ट से आपके लिंक को हटाया जा सकता है। इसके बारे में आपको इन्फॉर्म कर दिया जायेगा।
- हरेक तरह की जानकारी/पोस्ट, वेरिफिकेशन के बाद ही पब्लिश किये जायेंगे।
- चूंकि हमारा ब्लॉग हिंदी भाषा में है इसलिए अगर आप इंग्लिश भाषा में गेस्ट/रिव्यु पोस्ट करते हैं तो ये आप अपने रिस्क पर कर रहे होंगे।
- चूंकि वर्तमान में हमारे ब्लॉग पर सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स & इलेक्ट्रिकल्स से सम्बंधित कंटेंट ही शेयर किया जाता है इसलिए इसी से सम्बंधित स्पॉन्सर्ड पोस्ट पर आपको बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होगी।
- रिव्यु पोस्ट के लिए “रिव्यु और पोस्ट पब्लिश करने के” अलग-अलग चार्ज एप्लीकेबल होंगे जो कि आलरेडी क्लियर किया जा चुका है।
- किसी भी प्रोडक्ट के रिव्यु के लिए हम कम-से-कम 10 दिनों तक (डेली लिमिटेड टाइम) उसे मॉनिटर करेंगे ताकि हम बेहतर-से-बेहतर निष्कर्ष निकाल सकें।
- रिव्यु प्रोडक्ट के अप और डाउन दोनों तरफ के कुरियर चार्जेज सम्बंधित कंपनी (प्रोडक्ट कंपनी) के द्वारा पे किये जाने होंगे।
- नियम और शर्तों में किसी भी तरह के बदलाव के लिए सिर्फ an*************@gm***.com पर ही ई-मेल या हैंगआउट के जरिये बातचीत की जा सकती है।
- ऑर्डर कन्फर्मेशन के दौरान इस पेज का (या इंडिविजुअल डील से सम्बंधित) पीडीएफ फाइल आपको मेल कर दिया जायेगा, ताकि फ्यूचर में नियम और शर्तों में बदलाव के बावजूद भी बदले हुए नियम सबूत के साथ लागू न हों।
- हरेक तरह के डील को पब्लिश करने से पहले कम-से-कम 40% अमाउंट एडवांस में पेमेंट करने होंगे।
- पेमेंट वर्तमान कन्वर्शन रेट के हिसाब से भारतीय मुद्रा (रूपये) में एक्सेप्ट किया जायेगा और पेमेंट मेथड से सम्बंधित जानकारी ई-मेल पर भेज दी जायेगी।
- गारंटी: ब्लॉग/वेबसाइट/एडमिन के एंड से, किन्हीं अज्ञात कारणवश भविष्य में अगर आपके पोस्ट को परमानेंटली लाइव रख पाने में असमर्थ होंगे तो ऐसे कंडीशन में आपके पोस्ट की वैलिडिटी 365 दिन मानी जायेगी और पूरी वजह/जानकारी शेयर करने के साथ ही बचे हुए दिनों के लिए एप्लीकेबल रकम (0-1 वर्ष के बीच डिलीट होने पर) + डीलिंग अमाउंट का 25% (0-5 वर्ष तक डिलीट होने पर) रिफंड कर दिया जायेगा। मैक्सिमम रिफंडेवल अमाउंट 95% से ज्यादा नहीं होगा।
- Contact E-mail:- an*************@gm***.com